संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Death Threat from Goldy Brar: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इन दिनों ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। इस घर से लगातार कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में वीकेंड के वॉर में सलमान खान (Salman Khan) एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर भड़कते दिखाई दिए। जहां इसे लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भी एल्विश को सपोर्ट करते हुए सलमान खान को धमकी दे डाली है।
दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड के वॉर में एल्विश को फटकार लगाई थी, जिसकी वजह एल्विश का बेबिका धुर्वे और जिया शंकर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना था। इस सिलसिले में सलमान ने एल्विश की उनकी मां से वीडियो कॉल पर बात भी कराई।
एलविश के साथ सलमान खान के ऐसे रवैये पर फैंस को काफी बुरा लगा और फैंस एक्टर को ट्रोल करने लगे। अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर एलविश के सपोर्ट में सलमान खान को धमकाता दिख रहा है। इस ट्वीट में लिखा, “ये जो बिग बॉस में एल्विश यादव के साथ बुरा बर्ताव हुआ है, इसका बदला लेने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। एल्विश भाई तुम सिस्टम पे सिस्टम करते रहो। सिस्टमम हैंग रखिए भाई, सलमान को तो मैं ही मारूंगा।”
#ElvishArmy #ElvishYadav𓃵 #ElvishYadavArmy #lawrenceBishnoi bhai aur #goldybrar bhai
Kuch vaada kiya tha aapne#ElvishArmy𓃵 Bhaiyo like and retweet karo ye post pic.twitter.com/vNoZzkyICy— fakerajput11111997 (@rajput111119971) July 30, 2023
इस ट्वीट में कितनी सच्चाई हम इसकी पुष्टि नहीं करते। गोल्डी बराड़ के इस ट्वीट की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हालात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आशिका भाटिया शो से बाहर हो गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.