होम / हॉलीवुड इंडस्ट्री में 6 दशकों की सबसे बड़ी हड़ताल, प्रीमियर को बीच में छोड़ बाहर निकली ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट

हॉलीवुड इंडस्ट्री में 6 दशकों की सबसे बड़ी हड़ताल, प्रीमियर को बीच में छोड़ बाहर निकली ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 14, 2023, 5:34 pm IST
हॉलीवुड इंडस्ट्री में 6 दशकों की सबसे बड़ी हड़ताल, प्रीमियर को बीच में छोड़ बाहर निकली ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट

Hollywood Biggest Strike in 6 Decades

India News (इंडिया न्यूज़), Hollywood Biggest Strike in 6 Decades, मुंबई: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। इस वक्त हॉलीवुड इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है। बता दें कि अच्छी सैलरी और कामकाज की परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर हॉलीवुड के राइटर्स लंबे वक्त से हड़ताल पर थे। अब इन लेखकों को वहां के एक्टर्स का भी साथ मिल गया है। हॉलीवुड यूनियन के लीडरों ने गुरुवार, 13 जुलाई को लेखकों के साथ ज्वाइंट स्ट्राइक करने का एलान किया। अब एक्टर्स भी इसमें शामिल हो गए हैं।

6 दशकों की सबसे बड़ी हड़ताल

आपको बता दें कि 1960 के बाद हॉलीवुड में फिर से ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जब इतने बड़े पैमाने पर कलाकार हड़ताल पर गए हैं। इससे पहले ये तब हुआ था जब रोनैल्ड रीगन एक्टर्स गिल्ड के प्रेजिडेंट थे। अब करीब 6 दशकों के बाद ऐसी स्थिती एस वजह से देखने को मिल रही है क्योंकि नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए यूनियन वाले फिल्म स्टूडियोज़ और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद ये बातचीत फेल हो गई है।

ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट ने उठाया ये कदम

बताया गया कि क्रिस्टोफर नोलान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओपेनहाइमर का बीते रोज़ लंदन में प्रीमियर था। मेकर्स ने प्रीमियर को तय वक्त से एक घंटा पहले शुरू करने का फैसला किया ताकि हड़ताल के ऐलान से पहले ही सितारे रेड कार्पेट पर आ जाएं।

प्रीमियर के बीच ही जैसे ही हड़ताल का एलान हुआ, फिल्म ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट वहां से बाहर चली गई। प्रीमियर छोड़कर जाने वालों में फिल्म के लीड एक्टर सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट और मैड डीमन भी शामिल रहे। बता दें कि ओपेनहाइमर 21 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है।

क्या है मांग?

स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) और अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलिविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट (AFTRA) दोनों ही हॉलीवुड की सबसे बड़ी यूनियन है। इनमें करीब 1 लाख 60 हज़ार फिल्म और टेलिविजन एक्टर्स शामिल हैं। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका की मांग है कि उनके बेस पे (सैलरी) में इजाफा किया जाए और साथ ही फिल्मों और सीरीज़ से उन्हें रॉयल्टी भी मिले। इसके अलावा वो इस बात की भी मांग कर रहें हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उन्हें रिप्लेस न किया जाए।

 

Read Also: चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग पर अक्षय कुमार, अनुपम खेर और रितेश देशमुख ने ISRO को ट्वीट कर दी बधाई (indianews.in)

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT