Hindi News /
Trending /
Dehradun International Film Festival Dehradun International Film Festival Concluded Stars Met People For Three Days
Dehradun International Film Festival: देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न
India News (इंडिया न्यूज़), Anushka-Virat, दिल्ली: तीन दिवसीय आठवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब संपन्न हो चुका है। बता दे कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितंबर को हुई थी। जिसमें उद्घाटन के मौके पर शाम को खास बनाने के लिए कई फिल्मी सितारों का मंजर लगा हुआ था। वही फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित होटल […]
India News (इंडिया न्यूज़), Anushka-Virat, दिल्ली: तीन दिवसीय आठवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब संपन्न हो चुका है। बता दे कि कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितंबर को हुई थी। जिसमें उद्घाटन के मौके पर शाम को खास बनाने के लिए कई फिल्मी सितारों का मंजर लगा हुआ था। वही फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित होटल ‘द सॉलिटेयर’ में किया गया और इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की आखिर में फिल्म फेस्टिवल को अभिनेता दीप्ति नवल की बुक रीडिंग के सेशन के साथ समाप्त किया गया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कही ये बात
फिल्म फेस्टिवल के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, “कलाकार और कल की कोई सीमा नहीं होती उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माता और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है इसी को देखते हुए फिल्म नीति बनाई गई है” इसके आगे उन्होंने कहा, “यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा और उत्तराखंड राज्य विभिन्नताओं का राज्य है”
कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा, “उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है शूटिंग के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत की पहली पसंद बना हुआ है”
इसके सथ ही अभिनेता वरुण बडोला ने कहा, “उत्तराखंड की धरती पर हुनर की कमी नहीं है”
इसके अलावा अभिनेता मोहन कपूर ने कहा, “देहरादून से बचपन से नाता है जब भी मौका मिलता है मैं पहाड़ चले आते हो”
वहीं अभिनेत्री नेहा सक्सैना ने कहा, “कला की ना कोई भाषा होती है ना कोई जाति धर्म। हर वर्ग विशेष को अपनी अलग-अलग पहचान बनाने के लिए मौका देती है”
इन सभी के साथ अभिनेत्री चित्राशी रावत ने भी अपने पहाड़ी गीत से लोगों का मन मोह लिया। वही मनीष वाधवा जिन्होंने हाल ही में गदर 2 में विलेन की भूमिका निभाई है, उन्होंने भी अपने फिल्मी डायलॉग से लोगों को उठकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया, साथ ही अभिनेता प्रदीप सिंह रावत ने अपने गजनी फिल्म के डायलॉग सुना कर लोगों से खूब वहवाही बटोरी। इससे पूर्व विनय पाठक ने सिल्वर सिटी में लोगों से चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किया। इस मौके पर फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा जी ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया और फिल्म स्क्रीनिंग से अवगत कराया|
फिल्म फेस्टिवल में क्या रहा खास
इस बीच देहरादून से सिल्वर सिटी में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर्स को सम्मानित भी किया गया| वहीं सम्मानित करने के लिए अलग-अलग सत्र में विनय पाठक, मोहन कपूर, नेहा सक्सैना आदि सभी कलाकार मौजूद रहे|
वहीं फेस्टिवल के आखिरी दिन दीप्ति नवल जी का बुक रीडिंग सेशन आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने अपनी स्वरचित किताब के बारे में चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किया| इस मौके पर अरुणा वासुदेव जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया था। जिसके अदंर तीन दिनों तक बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके दिखाया।