Hindi News / Entertainment / Delhi Police Revealed The Disappearance Of Gurucharan Singh Said This For The Actor Indianews

दिल्ली पुलिस ने Gurucharan Singh के लापता होने का किया खुलासा, एक्टर के लिए कही ये बात -Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Gurucharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह, जो लगभग दो हफ्ते से लापता हैं, ने अपने लापता होने की ‘योजना’ खुद ही बनाई थी। खबरों की मानें तो, पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुरुचरण ने अपना फोन दिल्ली के पालम इलाके में छोड़ दिया था और शहर […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Gurucharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह, जो लगभग दो हफ्ते से लापता हैं, ने अपने लापता होने की ‘योजना’ खुद ही बनाई थी। खबरों की मानें तो, पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुरुचरण ने अपना फोन दिल्ली के पालम इलाके में छोड़ दिया था और शहर से बाहर चले गए हैं।

  • सब कुछ पहले से ही प्लान कर लिया था
  • गुरुचरण के लापता होने के बारे में
  • दिल्ली पुलिस ने एक्टर के लिए कही ये बात

Mehreen Pirzadaa ने शेयर की एग फ्रीजिंग जर्नी, वीडियो शेयर कर कही ये बात -Indianews

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Gurucharan Singh

सब कुछ पहले से ही प्लान कर लिया था

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा, “उन्होंने अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया है। हम उन्हें खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे हमारे लिए गुरुचरण सिंह का पता लगाना और भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इसका मतलब है कि फोन एक्टर के पास नहीं है। हमने जो सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, उसमें उन्हें एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में जाते हुए देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि उन्होंने सब कुछ पहले से ही प्लान कर लिया था और दिल्ली से बाहर चले गए हैं।”

Shivangi Joshi-Kushal Tandon: इस एक्टर को डेट कर रहे हैं Shivangi Joshi, 13 साल बड़े एक्टर से रचाएंगी शादी -Indianews

गुरुचरण के लापता होने के बारे में

बता दें की एक्टर 22 अप्रैल की शाम को लापता हो गए थे। उनके पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनका बेटा 22 अप्रैल को रात 8.30 बजे मुंबई के लिए निकला था। एक्टर मुंबई के लिए फ्लाइट लेने के लिए अपने घर से निकला था। लेकिन वह न तो मुंबई पहुंचा, न ही अपने घर लौटा और उसका फोन भी नहीं मिल रहा था, शिकायत में कहा गया है।

कुछ दिनों बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम गुरुचरण के घर उसके रहस्यमय ढंग से लापता होने की जांच करने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने पहले ही धारा 365 (अपहरण) के तहत FIR दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा था कि उसे आखिरी बार 22 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक बैग के साथ देखा गया था।

इस एक्टर को छोड़ किसी के साथ काम नहीं करना चाहती थी Nargis Dutt, डायरेक्टर को उठाना पड़ा ये कदम -Indianews

Tags:

Gurucharan SinghIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmahtoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue