संबंधित खबरें
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान रह जाएंगे दंग
YouTuber Armaan Malik ने हरिद्वार के यूट्यूबर के घर में घुसकर मचाया बवाल, जमकर की मारपीट, पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
'देश की जनता को सच', CM Yogi ने देखी गोधरा कांड पर बनी The Sabarmati Report, दिया धमाकेदार रिव्यू
India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस युट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही कई बार सुर्खियों में बने नजर आए। अब एक बार फिर विवादों के चलते जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है। बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने एल्विश यादव के ऊपर कई आरोप लगाए हैं।
दरअसल, मेनका गांधी के द्वारा संचालित संस्था पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर एल्विश यादव के 5 साथियों को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसके बाद एल्विश यादव पर एफआईआर भी की गई है। अब इस मामले पर मेनका की मांग है कि जल्द से जल्द एल्विश यादव को भी अरेस्ट किया जाए। इसके बाद एल्विश यादव ने ट्विटर पर मेनका पर तीखी टिप्पणी करते हुए पलटवार किया है।
आपको बता दें कि फेमस युट्यूबर एल्विश यादव ने ट्विटर पर मेनका गांधी के बयान को शेयर करते हुए तीखी टिप्पणी की है। जिसमें उन्होंने लिखा, “यह चौंकाने वाला है कि ऐसे लोग इतनी बड़ी पोस्ट पर बैठे हैं। जिस हिसाब से इल्जाम लगाए हैं, मैडम उस हिसाब से माफी भी तैयार रखें।”
Shocked To See Such People Sitting On Such Posts. Jis Hisab Se Ilzaam Lagaye Hai madam ne us hisab ki maafi bhi tayar rakhe🙏🏻 https://t.co/jSpaQM0vQs
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
इसके अलावा एल्विश यादव ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस्कॉन पर इल्जाम लगा दो, मुझ पर लगा दो, ऐसे मिलती है टिकट लोक सभा की? #shameonmanekagandhi”
Iskon Pe Ilzaam Laga do
Mujh Pe Laga do
Aise Milti Hai ticket Lok Sabha ki? #shameonmanekagandhi— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
इसके साथ ही जिस वीडियो को एल्विश यादव ने शेयर किया है, उस वीडियों में मेनका गांधी ने प्रेस से बातचीत में आरोप लगाए और कहा, “ये जो बंदा है, इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से है, क्योंकि ये जो फोटो, वीडियो खींचता है और यूट्यूब पर लगाता है, उसमें वो सांप अक्सर पहनता है। ये सारे के सारे सांप स्वदेशी प्रजातियां हैं। इनमें पायथन हैं और कोबरा हैं।” उन्होंने ये भी आरोप लगाए हैं कि ये इनका जहर बेचता है। ये गुड़गांव और नोएडा में बेचता है।
मेनका गांधी ने ये भी बताया कि कैसे उनकी टीम ने एल्विश को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ट्रैप के लिए हमने उनको ही फोन करके कहा कि हम पार्टी कर रहें हैं, आप अपने लोगों को भेजिए। पहले उसने लोगों को भेजा ये देखने के लिए कि ये ट्रैप है या सही है। जब उसको लगा कि ये सही है, तो सांपों और जहर के साथ 5 लोगों को भेजा।
मेनका ने ये भी बताया कि ये जुर्म है। इनको लेने के लिए, इस्तेमाल करने के लिए 7 साल की सजा है, संगीन जुर्म माना जाता है। मेनका का कहना है कि ये काम वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो का है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये एजेंसी टोटल फेल है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.