संबंधित खबरें
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
India News (इंडिया न्यूज़), Elvish Yadav Meet Haryana CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एल्विश यादव (Elvish Yadav)) ने हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss 2) का खिताब अपने नाम किया है। अब जीत के बाद अपने शहर वापस लौटे एल्विश ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की और सीएम ने उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान की फोटो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। इसके बाद एल्विश यादव ने भी सीएम के ट्वीट को रिट्वीट किया है।
आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ इस मुलाकात की एक फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।”
इस फोटो में एल्विश यादव काफी सिंपल लुक में नजर आ रहें हैं। उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है और वो सीएम खट्टर से बुके लेते हुए दिखाई दे रहें हैं। इसके बाद एल्विश यादव ने भी अपने ट्वीटर पर सीएम के इस पोस्ट को रिट्वीट किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सिस्टम और प्रोटोकॉल एक साथ।” इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ड्रोप किया है।
Systumm Aur Protocol Ek Sath🙏🏻 https://t.co/UG6gFQpnxS
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) August 18, 2023
एल्विश यादव ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। लेकिन इस शो में उनके जाते ही चार चांद लग गए। एल्विश की एंट्री के बाद शो की चारों तरफ चर्चा होने लगी। इस शो में एल्विश के सिस्टम और गेम को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया कि वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद वो शो के विनर बने और एक नया इतिहास रच दिया।
बता दें कि बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले ही एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनके यूट्यूब पर एक नहीं बल्कि तीन चैनल है, जिसपर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.