इंडिया न्यूज, मुंबई:
Erica Fernandes Latest Photoshoot टेलीविजन अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने इन लुक्स की तस्वीरों को साझा करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने हॉट लुक से हर किसी फैंस को हैरान कर दे रही हैं। पपराजी के कैमरे में कैद उनका एक बार फिर लुक ग्लैमरस और काफी स्टाइलिश नजर आया है। वह बेहद स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। हाथों में पिंक हैंडबैग उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था।
Erica Fernandes Latest Photoshoot
आउटिंग के लिए निकलीं एरिका ने फ्लोरल प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इसमें मल्टीकलर फूल बने थे। पिंक कलर की ड्रेस जिसकी बैकलेस डिजाइन इसे बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही थी। वहीं फ्रंट से राउंड नेक और नूडल्स स्ट्राईप इस ड्रेस को स्टाइलिश बना रहे थे। क्यूट शार्ट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस के साथ एरिका ने व्हाइट स्नीकर मैच किया था। एरिका ने डे मेकअप के हिसाब से ग्लोइंग स्किन के साथ आंखों पर लाइट मेकअप किया था। रेड लिप्स एरिका को खूबसूरत बनाने के लिए काफी थे।
एरिका का फोटोशूट इन दिनों काफी सुर्खियों में है जिसमें वह उर्फी जावेद के स्टाइल को कॉपी करती दिख रही थी। इस फोटोशूट के लिए एरिका ने ब्लैक कलर की बिकिनी के साथ सफेद रंग की नेट पहनी थी। ऐसी नेट में कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने भी तस्वीरें पोस्ट की थी।
एरिका ने इन तस्वीरों में काले रंग की लेदर की स्कर्ट पहनी है। वहीं मिनी स्कर्ट के साथ एरिका ने बिकिनी टॉप पहना है। इस लुक को एरिका ने ड्यूई मेकअप के साथ पूरा किया है, जिसमें न्यूड टोन की लिपस्टिक के साथ मिनिमम आई मेकअप शामिल है। वहीं एरिका की ईयरिंग्स भी काफी स्पेशल है।
Also Read : Deepika Padukone Bold Photoshoot : दीपिका पादुकोण ने बोल्ड पोज देकर ढाया hotness का कहर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.