संबंधित खबरें
सास करती थी टॉर्चर, WhatsApp पर बहू ने डॉक्टर से उनके लिए मांगी ऐसी दवा, जानकर उड़ गए सभी के होश
Viral Video: शक्ल से गधा, शरीर से जेब्रा! चीन के चिड़ियाघर में अनोखा नजारा देख भौंचक्के रह गए लोग
एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट
चने के बराबर दिखने लगे आम की कैरी, बस तभी छिड़क दें मात्र 6 रुपये की ये चीज, चाहें 40 साल पुराना क्यों न हो पेड़, पके आम से लद जाएगा पेड़!
Baba Ramdev video: बाबा रामदेव ने लगा दी घोड़े के साथ रेस, वीडियो में बताया अपनी फिटनेस का असली राज
Chhaava: 'छावा' में औरंगजेब-संभाजी महाराज का सीन देख आखिर क्यों आग-बबूला हुआ ये फैन? स्क्रीन फाड़ मचाया कोहराम!
India News (इंडिया न्यूज़), Father In 83- Al Pacino, दिल्ली: हॉलीवुड की फेमस एक्टर और फिल्मेकर अल पचीनो ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उनके लिए उम्र कभी मायने नहीं रखती, बता दे कि अल पचीनो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वही वह 83 की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। बता दे कि उनकी गर्लफ्रेंड और उनकी उम्र में 53 साल का अंतर है और इस समय में वह नूर अल्फल्लाह के साथ रिलेशनशिप में है।
इसके साथ ही बता दे कि नूर अभी 8 महीने की प्रेग्नेंट है और जल्दी बच्चे को जन्म देने वाली है। द गॉडफादर सीरीज के स्टार 83 साल की उम्र में 29 वर्षीय अपनी प्रेमिका के साथ चौथे बच्चे को जन्म देने वाले हैं।
Al Pacino Father In 83
इन दोनों की उम्र में ही काफी फासला है। वही अली इस उम्र में पिता बनने पर काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ 1 महीने बाद ही उनकी गर्लफ्रेंड बच्चे को जन्म देने वाली है। इसके साथ ही बता दें की पचीनो और नूर की रिलेशनशिप की खबरें उस समय सुर्खियों में आई थी जब 2022 में एक डिनर डेट के लिए दोनों साथ में देखे गए थे। वहीं दोनों को कोरोना काल के वक्त भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
वही फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी हैरान है और उनमें से कई यूजर्स ने अपनी राय भी सोशल मीडिया पर सामने रखी है। जिसमें से एक यूजर ने कहा क्या यह शर्मनाक नहीं है। “मैं 61 साल का हूं अगर मैं एएल पचीनो होता तो मेरी गर्लफ्रेंड 8 साल की होती”, वही एक और यूजर ने लिखा “जब वह बच्चा 18 साल का होगा तो एएल पचीनो की उम्र क्या होगी”, वहीं कई कॉमेंट्स ऐसे भी थे जिसमें उनका मजाक उड़ाया जा रहा था और उनके उम्र के फैसले को भी बहुत गहरा बताया गया था।
नूर अल्फल्लाह की बात करें तो वह एक अमीर घराने से आती हैं। नूर काफी अमीर और उम्रदराज लोगों को डेट करना पसंद करती हैं। अल पचीनो से पहले उन्होंने 22 साल की उम्र में 74 साल की फेमस सिंगर मिक जैगर को भी डेट किया था। इसके अलावा वह 60 साल के अरबपति निकोलस बर्गग्रेन को भी डेट कर चुकी हैं।
इसके साथ ही बता दे कि पंचोली इससे पहले भी तीन बच्चों के पिता बन चुके हैं। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जन टैरंट से उनकी 33 साल की बेटी जूली मैरी है। जो एक्टिंग कोच है। वही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी’एंजेलो से उनके दो जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया है। इन दोनों का रिलेशनशिप 1997 से 2003 तक चला था।
Al Pacino And Diane Keaton PC- Social Media
ये भी पढे़: कैटरीना की वजह से दीपिका बनी स्टार, इन फिल्मों ने बदली किस्मत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.