ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / 'फीटस बचा नहीं वरना दिखा देती…', जब मिसकैरेज के अगले दिन स्मृति इरानी को 'क्योंकि सास…' के सेट पर बुलाया

'फीटस बचा नहीं वरना दिखा देती…', जब मिसकैरेज के अगले दिन स्मृति इरानी को 'क्योंकि सास…' के सेट पर बुलाया

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 25, 2023, 8:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'फीटस बचा नहीं वरना दिखा देती…', जब मिसकैरेज के अगले दिन स्मृति इरानी को 'क्योंकि सास…' के सेट पर बुलाया

Smriti Irani On Miscarriage

Smriti Irani On Miscarriage: टीवी एक्ट्रेस से पॉलिटिशयन बनीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे पर तुलसी का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वह सात सालों तक नजर आई। साल 2007 में उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। स्मृति ईरानी ने अब सालों बाद इस बात का खुलासा किया कि कैसे मिसकैरेज के कुछ घंटों बाद ही उन्हें सेट पर काम के लिए बुला लिया गया था।

“रास्ते में खून बहना शुरू हो गया था”

स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि सेट पर वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। जिस कारण शो के मेकर्स ने उन्हें जाने को कह दिया था। जिसके बाद उनका मिसकैरेज हो गया था। स्मृति ईरानी ने बताया, “डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी थी। रास्ते में खून बहना शुरू हो गया और मुझे याद है कि बारिश हो रही थी। मैंने एक ऑटो रुकवाया और ड्राइवर से कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो। मैं अस्पताल पहुंची। एक नर्स ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ती हुई आई, जबकि मेरा खून बह रहा था। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा एडमिट कर लोगे, मुझे लगता है कि मेरा मिसकैरेज हो रहा है।”

मिसकैरेज के बाद ‘क्योंकि सास…’ के सेट पर बुला लिया 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे उन्हें अगले दिन काम पर लौटने के लिए शो के प्रोडक्शन से कॉल आया। जब एक्ट्रेस ने उन्हें अपने मिसकैरेज के बारे में जानकारी दी तो उन्हें बोला गया कि कोई नहीं आप 2 बजे की शिफ्ट में आ जाइए। स्मृति ईरानी उस समय सिर्फ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ही नहीं बल्कि रवि चोपड़ा की ‘रामायण’ में भी सीता का किरदार निभा रही थीं।

“मुझसे कहा तुम्हारा दिमाग खराब है?”

स्मृति ईरानी ने कहा, “मैंने उनसे (रवि चोपड़ा) से अनुरोध किया कि सुबह 7 बजे की शिफ्ट है, तो क्या मैं सुबह 8 बजे आ सकती हूं। मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक बार घर जाना होगा। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है? क्या आप जानते हैं कि एक बच्चे को खोना कैसा लगता है। आप अभी-अभी इससे गुजरी हैं। कल आने की जरूरत नहीं है। मैंने कहा कि रवि जी संडे का एपिसोड है। सीता रिप्लेस नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि मैं कर लूंगा। तुम्हें आने की जरूरत नहीं है।”

“फीटस बचा नहीं है वरना वो भी दिखा देती”

उन्होंने इस बात का भी खुलासा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक को-एक्टर ने एकता कपूर के कान भर दिए थे कि स्मृति ईरानी का कोई मिसकैरेज नहीं हुआ है। वह सिर्फ ढोंग कर रही हैं। जिसके बाद स्मृति ने एकता को अपने मिसकैरेज का सबूत दिया था। स्मृति ईरानी ने आगे बताया, “अगले दिन मैं अपने सारे मेडिकल पेपर एकता के पास यह बताने के लिए ले गई कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गईं और मुझसे कहा कि डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं है। मैंने उनसे कहा कि फीटस बचा नहीं है वरना वो भी दिखा देती।”

Also Read: हिना खान ने धार्मिक पोस्ट पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं कोई संत नहीं हूं, लेकिन…’

Also Read: ऋषभ पंत से जुड़ा सवाल किए जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, बोलीं- ‘आपको चाहिए टीआरपी…’

Tags:

Ekta KapoorKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu ThiSmriti Iraniएकता कपूरस्मृति ईरानी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT