Hindi News / Entertainment / Fir Filed Against Makers Of 72 Hoorain Accused Of Showing A Wrong Image Of Muslim Community

'72 हूरें' के मेकर्स के खिलाफ FIR हुई दर्ज, मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाने का लगा आरोप

India News (इंडिया न्यूज़), FIR Against 72 Hoorain Makers, मुंबई: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) की जबसे घोषणा हुई तब से ये फिल्म लगातार विवादों में फंस चुकी है। इस फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर 28 जून को रिलीज किया गया था और ये […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), FIR Against 72 Hoorain Makers, मुंबई: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) की जबसे घोषणा हुई तब से ये फिल्म लगातार विवादों में फंस चुकी है। इस फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा है। बता दें कि फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर 28 जून को रिलीज किया गया था और ये 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया गया कि इस फिल्म के निर्माताओं और निर्देशन के खिलाफ मुंबई में शिकायत दी गई है। इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाई गई है।

’72 हूरें’ में मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाने का आरोप

आपको बता दें कि फिल्म ’72 हूरें’ को संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में फिल्म ’72 हूरें’ के निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दी गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय की गलत छवि दिखाई गई है। मुंबई के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट सैय्यद आरिफ अली ने फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। इस एफआईआर में बताया गया कि फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान और निर्माता अशोक पंडित, गुलाब सिंह तंवर, अनिरुद्ध तंवर और किरन डागर पर धर्म का अपमान करने और समुदाय विशेष की गलत छवि दिखाने के आरोप लगाए हैं। मेकर्स पर फेक प्रोपेगेंडा के जरिए पैसे कमाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

IIFA Awards 2025: जयपुर के राजस्थानी रंग में रंगा IIFA का भव्य मंच तैयार, दिखेगा किंग खान का स्वैग, फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल

FIR Against 72 Hoorain Makers

’72 हूरें’ की कहानी

नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर 28 जून को रिलीज किया गया था। पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर के लीड रोल वाली इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी मासूम लोगों को झूठ के जाल में फंसाकर उन्हें मजहब के नाम पर कुर्बानी देने के लिए तैयार करते हैं। इस फिल्म में दो आतंकवादियों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें जन्नत में ’72 हूरें’ मिलने का झांसा देकर दूसरे लोगों की जान लेने के लिए मजबूर किया जाता है।

इस फिल्म में हिंसक उग्रवाद की कठोर वास्तविकता को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म ’72 हूरें’ 7 जुलाई, 2023 को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

 

Read Also: शहनाज गिल को हमेशा प्यार और रिश्तों में मिले हैं धोखें, कहा- ‘इतने सालों में हो गई हूं मज़बूत’ (indianews.in)

Tags:

72 Hoorain72 Hoorain Trailer72 हूरेंBollywood GossipBollywood NewsEntertainment Newsएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue