Hindi News / Trending / Gabriella Puts Fashion Above Fashion Proves Fashion Has No Definition

Mom-to-be Gabriella: गैब्रिएला ने फैशन को रखा ऊपर, साबित किया की फैशन की नहीं है कोई परिभाषा

India News (इंडिया न्यूज़), Mom-to-be Gabriella, दिल्ली: होने वाली मां गैब्रिएला डेमेट्रियड्स अपनी गर्भावस्था के दौरान स्टाइलिश रहना पसंद करती है। वही प्रेगनेंसी में भी वह अपने स्टाइल को अन्देखा नहीम कर रही है। वही वह कोई भी स्टाइल क्यों ना हो जाहें वह को-ऑर्ड्स हों, फ्लोरल या न्यूट्रल कलर पैलेट, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने हमेशा […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mom-to-be Gabriella, दिल्ली: होने वाली मां गैब्रिएला डेमेट्रियड्स अपनी गर्भावस्था के दौरान स्टाइलिश रहना पसंद करती है। वही प्रेगनेंसी में भी वह अपने स्टाइल को अन्देखा नहीम कर रही है। वही वह कोई भी स्टाइल क्यों ना हो जाहें वह को-ऑर्ड्स हों, फ्लोरल या न्यूट्रल कलर पैलेट, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने हमेशा फैशन इंस्पिरेशन ही फैलाई है।

वही अपने समर स्टाइल को दिखते हुए वह नए नए फेशन स्टाइल को लाती ही रहती है। वही अब दक्षिण अफ़्रीकी मॉडल ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी अपने फेशन से कड़ी टक्कर दी है। गैब्रिएला ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ नई तस्वीरें डाली है।

ट्रेन है या खिलौना… बैंकोक के भूकंप में मेट्रो की हो गई ऐसी हालत, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Mom-to-be Gabriella

गैब्रिएला का नया सोशल मीडिया पोस्ट

हाल ही में गैब्रिएला ने अपने सोशल मीडिया पर काली मैक्सी ड्रेस में तस्वीरें पोस्ट की है। जिसे सभी फैंस देखते ही रह गए है। बता दें की यह ड्रैस एलपीए हॉल्टर नेकलाइन के कलेक्शन में से है और उनका यह लुक कम्फर्ट-फॉरवर्ड स्टाइल पर खरा उतरते हुए दिख रही है,

गैब्रिएला ने अपने लुक को ब्लैक स्लाइडर्स के साथ पेयर किया, जो उनके स्ट्रैप्स पर कटआउट डिटेलिंग के साथ आया था। बीच में बंधे बालों ने उनके लुक को पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा सा काला धूप का चश्मा भी लगा रखा था।

प्रेगनेंसी फैशन में आए बदलाव

वह दिन अब जा चुके है जब प्रेगनेंसी फैशन केवल गाउन और मैक्सी ड्रेस तक ही सीमित था। जल्द ही बनने वाली मां गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को को-ऑर्ड सेट में देखकर सभी देखते रहा गए। थ्री-पीस आउटफिट में एक ब्लैक ब्रालेट था, जिसे उन्होंने एक ओवरसाइज़्ड प्रिंटेड शर्ट और मैचिंग फ्लेयर पैंट्स के साथ पेयर किया था।

अपने बेबी बंप पर नज़र डालते हुए उन्होंने बटन-ओपन लुक में पिक स्टाइल किया। उसने यह सब एक स्लीक हाई पोनीटेल और बड़े भूरे धूप के चश्मे के साथ पेयर किया था।

गैब्रिएला का मैटरनिटी शूट

गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने मैटरनिटी शूट से इस शानदार तस्वीर को डाला था। अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करें थी। उन्होंने क्लोथिंग लेबल Deme का यह एलिगेंट ऑरेंज गाउन पहना था।

स्लीवलेस साटन नंबर संकीर्ण तारों के साथ आया था जिसका नेकलाइन काफी खुबसूरत लग रहा था। लुक को कम से कम रखते हुए, गैब्रिएला ने एक्सेसरीज़ को छोड़ दिया और म्यूट डस्की-टोन्ड ग्लैम के साथ चली गईं।

 

ये भी पढ़े: होममेड शैंपू बनाऐगा बालों को मजबूत और लंबा, जाने क्या है तरिका

Tags:

"gabriella demetriades"
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue