संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
India News (इंडिया न्यूज़), Gauahar Khan Tweet on Stolen in Flight: फेमस एक्टेस गौहर खान (Gauahar Khan) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बेहद फेमस नाम हैं। एक पॉपुलर टेलीविजन स्टार होने से लेकर कुछ सफल फिल्मों में एक्टिंग करने तक, गौहर ने शोबिज की दुनिया में अपनी काबिलियत की खूब तारीफें बटोरी हैं। इन सालों में एक्ट्रेस कई फिल्मों, वेब शो, म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रहीं। अब हाल ही में गौहर खान जब दुबई से मुंबई लौटीं तो इस दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। गौहर खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर की है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फ्लाइट में उनके सनग्लासेस चोरी हो गए हैं। उन्होंने एयरलाइंस से इस मामले पर गौर करने की भी रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा, “अरे, मेरा धूप का चश्मा कल दुबई से मुंबई की आपकी उड़ान ek508 पर चोरी हो गया था, जब मैं उतरी तो ये फ्लाइट में ही रह गया था और मैंने फौरन इंडियन ग्राउंड स्टाफ को इंफॉर्म किया।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “मेरी सीट की पॉकेट पर 9j का एक पेयर मिला लेकिन मुझे हैरानी हुई कि मेरे पास जो पैकेट लाया गया था, उसमें कोई और पेयर था जो मेरा नहीं था। मैंने आपके हेल्प नंबर पर कई बार कॉल किया और सबूत के साथ ईमेल भेजा, कोई जवाब नहीं। प्लीज चोर का पता लगाएं क्यूंकि आपकी रेप्यूटेड एयरलाइन में कैमरे लगे हैं, जो सर्विसेस के लिए भारी रकम वसूलती है।”
Hey @emirates , my sunglasses was stolen yesterday on ur flight ek508 from Dubai to mumbai , it was left behind on the aircraft when I disembarked n I informed the Indian ground staff immediately, they said they found a pair on my seat pocket of 9j but to my shock the packet…
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 21, 2023
गौहर खान लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने ‘इशकज़ादे’, ‘बेगम जान’ और कई अन्य फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है। उन्होंने टीवी पर ‘झलक दिखला जा 3’, ‘बिग बॉस 7’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया। गौहर खान सलमान खान का शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.