Hindi News / Trending / Hansika Motwani Broke Silence On The News Of Marriage With Best Friends Ex Husband

बेस्ट फ्रेंड के एक्स हसबैंड से ही शादी की खबरों पर हंसिका मोटवानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'बाप रे!'

Hansika Motwani Reacts Marrying Best Friend Ex Husband: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी की है। उनकी शादी सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। अपनी शादी को उन्होंने शो में बदलने का फैसला लिया। यह ‘लव शादी ड्रामा’ सीरीज के नाम से OTT पर रिलीज हुई […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Hansika Motwani Reacts Marrying Best Friend Ex Husband: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ शादी की है। उनकी शादी सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। अपनी शादी को उन्होंने शो में बदलने का फैसला लिया। यह ‘लव शादी ड्रामा’ सीरीज के नाम से OTT पर रिलीज हुई थी। हंसिका मोटवानी की लवस्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स हसबैंड से ही शादी रचाई है। जिसे लेकर उनसे कई सवाल जवाब किए गए। जिसका अब हंसिका ने जवाब दिया है।

अपनी शादी को लेकर हंसिका मोटवानी ने कही ये बात

इस कॉन्ट्रोवर्सी पर हंसिका मोटवानी ने मीडिया से बात करते हुए जवाब दिया है। हंसिका मोटवानी ने कहा, “पूरे मामले को मीडिया ने लिखा- बेस्ट फ्रेंड, ये वो फ्रेंड और ना जाने क्या क्या। मेरे मुंह से निकला बाप रे!” वहीं उनसे जब ये सवाल किया गया कि सोहेल कथुरिया की पहली शादी वह अटेंड करने पहुंची थीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “वो मेरे भाई का दोस्त था। मैं उसे पहले से जानती थी।”

You Tube देखकर युवक ने खुद ही कर डाला अपना ऑपरेशन, सुन्न कर पेट पर लगाए 11 टांके…फिर हुआ ऐसा हाल कांप गए ‘धरती के भगवान’

Hansika Motwani Reacts Marrying Best Friend Ex Husband

‘मैं खुश नसीब हूं मेरी शादी मेरे बेस्ट फ्रेंड से हुई’

हंसिका मोटवानी ने कहा, “मैंने सीरीज में भी कहा है ये अनदेखा, अनजाना सा। इसके बाजू में तो मैं घूमती थी। हम दोनों ने ही अलग-अलग लोगों को डेट किया है। जब हम दोनों की जान- पहचान हुई, तब वो मेरे भाई का बेस्ट फ्रेंड था और हम दोनों दोस्त बन गए। सबकुछ वहीं से शुरू हुआ। एक वक्त था जब मैं लोगों को बोलती थी कि बेस्ट फ्रेंड से शादी करना अच्छा होता ये बोलने वाले लोग झूठ बोलते हैं लेकिन फिर ये मेरे साथ हो गया। मैं खुश नसीब हूं कि मेरी शादी मेरे बेस्ट फ्रेंड से हुई है।”

एक्ट्रेस ने सोहेल कथूरिया संग रचाई शादी

बता दें कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की शादी को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि हंसिका ने पनी ही बेस्ट फ्रेंड के एक्स हस्बेंड के साथ शादी रचाई है। सोहेल की पहली पत्नी का नाम रिंकी है। उनकी पहली शादी की थ्रोबैक तस्वीरे भी वायरल हो रही थीं। जिसमें हंसिका मोटवानी भी नजर आ रही थीं। सोहेल और रिंकी की शादी के टूटने का कारण लोगों ने हंसिका मोटवानी को बताया है। हालांकि, सोहेल ने इन खबरों को बकवास बताया था।

Also Read: नसीरुद्दीन शाह ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, कहा- ‘फिल्मों में हर धर्म का उड़ाया जाता है मजाक’ 

Tags:

Entertainment Newshansika motwanisohael khaturiyaहंसिका मोटवानी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue