संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), David Beckham and Harsh Varrdhan Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने 15 नवंबर को अपने घर पर दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। सभी की डेविड बेकहम संग यह मुलाकात बेहद खास रही। बता दें कि सोशल मीडिया पर कपूर परिवार का हर सदस्य फुटबॉलर संग अपनी फोटोज शेयर कर रहा है।
इस बीच सोनम कपूर के भाई और एक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) ने भी डेविड बेकहम के साथ अपनी इस मुलाकात की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, लेकिन लोगों को ये रास नहीं आई और कई यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया। अब हर्षवर्धन कपूर ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने डेविड बेकहम के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ हर्षवर्धन कपूर ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “चूंकि मैं शायद उस पार्टी में एकमात्र व्यक्ति था, जिसने वास्तव में बेकहम द्वारा खेले गए हर खेल को देखा है और पूरे जुनून के साथ यूनाइटेड और उससे परे अपने करियर का पालन किया है, इसलिए मुझे लगा कि मुझे एक फोटो लेनी चाहिए। मैं अब इसे बाकी दुनिया के साथ शेयर कर रहा हूं, क्योंकि हर कोई अपना शेयर कर रहा है।”
Met david Beckham last night.. spoke to him about United ofcourse and the state of the club .. can’t reveal more .. pic.twitter.com/0sbLeus5Wa
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) November 16, 2023
इस फोटो को पोस्ट करने के बाद कईं फैंस उनकी फोटो को लाइक करने के साथ कमेंट कर रहें हैं। हर्षवर्धन कपूर के फैंस को ये फोटो काफी पसंद आई। लेकिन इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक ट्रोलर ने लिखा, ‘उसने यह नहीं पूछा कि तू है कौन?।’ इस कमेंट को देख हर्षवर्धन कपूर भड़क गए और उन्होंने इसके जवाब में लिखा, ‘भाई वो मेरे घर पे आया, तू कौन है?’
Bhai Woh mere ghar pe aaya.. Tu kaun hai ? 😂😭😭😭 https://t.co/rNLCIe6qVv
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) November 16, 2023
हर्षवर्धन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘मिर्जया’ से की थी। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। साल 2016 के बाद पर्दे पर वह साल 2018 में फिल्म ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में नजर आए। आखिरी बार एक्टर पिता अनिल कपूर के साथ ‘थार’ में नजर आए थे। अब वो जल्द ही अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आने वाले है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.