संबंधित खबरें
अपनी लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड संग मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने लिए सात फेरे
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
'कुछ भी हो जाए, मैं उस औरत की फिल्म को…', Kangna Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' पर टूटी मुसीबत, कौन नहीं चलने दे रहा फिल्म?
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
India News (इंडिया न्यूज़), Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Married Secretly: टीवी के फेमस कपल में से एक एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ के बाद से ही करण कुंद्रा और और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं। इस दौरान की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। अब इस कपल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर कहा जा रहा है कि इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
आपको बता दें कि एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हाल ही में इजराइल के Counsel General कोब्बी शोशानी (Kobbi Shoshani) से मुलाकात हुई थी। कोब्बी शोशानी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटो भी शेयर की।
लेकिन इसमें उनके कैप्शन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इजराइल के Counsel General ने अपनी पोस्ट में तेजस्वी प्रकाश को करण कुंद्रा की पत्नी बताया, जिसके बाद से कोब्बी शोशानी का ये पोस्ट सुर्खियों में आ गया है।
There is nothing more I can say. I am honored to have been selfied by @kkundrra with @SaherABhamla, @niharica_WT, and the famous actor @daliptahil pic.twitter.com/ndAbDIrzar
— Kobbi Shoshani 🇮🇱 (@KobbiShoshani) August 20, 2023
कोब्बी शोशानी ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, “करण कुंद्रा एक जबरदस्त एक्टर हैं और एक अच्छे इंसान भी हैं। उनकी ‘पत्नी’ तेजस्वी प्रकाश से मिलकर भी मुझे काफी खुशी हुई।” जिसके बाद कोब्बी शोशानी की इस पोस्ट पर करण कुंद्रा ने भी जवाब दिया।
उन्होंने लिखा, “हमें अपने घर बुलाने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। हमें आपने बिल्कुल परिवार की तरह महसूस कराया।” अब इसके बाद से ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
Read Also: सनी देओल के लोन का एक बड़ा हिस्सा अक्षय कुमार के चुकाने की खबर को बताया गलत (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.