संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8 New Promo: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) का हाल ही में प्रीमियर हुआ। बता दें कि अब तक इसके दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में, इसका गेस्ट रिवील प्रोमो जारी किया गया। इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ आने वाले एपिसोड के कुछ दिलचस्प क्षणों को दिखाया गया।
आपको बता दें कि करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में हमें आने वाले एपिसोड की एक झलक मिलती है, जिसमें करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, अजय देवगन, अनन्या पांडे, सारा अली खान, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे नाम शामिल हैं।
एक पल में, करीना और आलिया ‘फली’ बिखेरती हैं, क्योंकि बेबो करण से पूछती हैं कि जब वो जागते हैं तो वो क्या करते हैं। जवाब में करण जौहर कहते हैं, “मुझसे कोई रहस्य न पूछें और मैं आपको कोई झूठ नहीं बोलूंगा।” करीना खुद को ‘निर्देशक की एक्टर’ भी कहती हैं, जिस पर करण कहते हैं, “आप किसी के अभिनेता नहीं हैं, आप अपने अभिनेता हैं।”
इसी प्रोमो में सारा अली खान और अनन्या पांडे भी साथ नजर आ रही हैं। करण सारा अली खान से एक चीज के बारे में पूछते हैं, “जो अनन्या के पास है वो उसके पास नहीं है।” इसके जवाब में सारा कहती हैं, “ए नाइट मैनेजर।” इससे अनन्या शर्मा जाती है और वो रिएक्ट करती है। अनन्या पांडे कहती हैं, “मैं अनन्या ‘कॉय’ कपूर की तरह महसूस कर रहीं हूं।” यह एक स्पष्ट और सूक्ष्म संकेत था कि वो कथित तौर पर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को डेट कर रही हैं।
बता दें कि करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बहुत कुछ चल रहा है और यह सब कॉफी काउच पर हो रहा है!”
सीजन 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहली बार एक जोड़े के रूप में दिखाई दिए। दूसरे एपिसोड में हमने सनी देओल और बॉबी देओल की भाई-बहन की जोड़ी देखी। बता दें कि ‘कॉफी विद करण 8’ के सभी एपिसोड डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर होंगे।
Read Also:
बेटी पर जमकर प्यार बरसाती दिखीं Bipasha Basu, क्यूट वीडियो किया शेयर (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.