ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Ira Khan: शादी के बाद ऐसी हरकत करती दिखी आमिर खान की लाडली, आइरा ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटो में हुई ट्रोल

Ira Khan: शादी के बाद ऐसी हरकत करती दिखी आमिर खान की लाडली, आइरा ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटो में हुई ट्रोल

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 16, 2024, 5:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ira Khan: शादी के बाद ऐसी हरकत करती दिखी आमिर खान की लाडली, आइरा ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटो में हुई ट्रोल

Ira Khan Shared Post Pre-Wedding Photos

India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan Shared Post Pre-Wedding Photos: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपनी शादी को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई है। बता दें कि आइरा खान अब ऑफिशियली मिसेज शिखरे बन चुकी हैं। बता दें कि आइरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम रह चुके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस स्टार किड की वेडिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उनकी रिसेप्शन पार्टी की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए, जहां लगभग पूरा बी टाउन शामिल था। आइरा इस रिसेप्शन पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, अब उन्होंने प्री-वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ नहीं, बल्कि ट्रोल कर रहें हैं।

आइरा खान ने शेयर की प्री-वेडिंग फोटोज

आपको बता दें कि एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को देख यूजर्स ने उनकी गलती पकड़ी है। इन तस्वीरों पर आइरा को तारीफ की बजाय हेट का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है।

इस फोटो पर ट्रोल हुईं आइरा खान

दरअसल, आइरा ने अपनी तस्वीरों के साथ एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है, जिसे देख लोगों ने उन्हें ये याद दिला दिया कि वो आमिर खान की बेटी हैं और ये सब करना उन्हें शोभा नहीं देता। आइरा ने प्री-वेडिंग फोटोज में दिखाया है कि दुल्हन बनने के लिए उन्होंने क्या तैयारी की। कई सारी फोटोज के साथ ही उन्होंने सिगरेट पीने वाली फोटो भी शेयर की। बस इसी फोटो को लेकर वो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

शेयर की गई एक फोटो में आइरा बैग लगाते नजर आ रहीं हैं। एक में उन्हें नूपुर शिखरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। लेकिन इन सबके बीच जो सिगरेट पीने वाली फोटो शेयर की गई है, उसके लिए यूजर्स खरीखोटी सुनाई है।

लोगों ने सिगरेट पीने वाली फोटो देख दिए ऐसे रिएक्शन

आइरा खान द्वारा शेयर की गई इन फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ‘इतनी बेशर्मी पर तो आमिर खान की बेटी ही उतर सकती है, जो कि दारू पार्टी की फ़ोटो भी शेयर कर सकती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिरी फोटो दिखाना जरूरी नहीं था। हम आपको आपकी अच्छी आदतों की वजह से पसंद करते हैं। अपनी इमेज खराब मत करिये।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘आखिरी तस्वीर विवाद पैदा करने वाली है।’

 

Read Also:

Tags:

(Marriage)Aamir KhanBollywoodBollywood NewsEntertainment NewsFeaturesHindi Movies NewsInstagramira khanIra Khan and Nupur ShikhareIra Khan and Nupur Shikhare PhotosIra Khan and Nupur Shikhare WeddingIra Khan-Nupur ShikhareNupur ShikharePre WeddingSocial Mediawedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT