ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / कोर्ट की सुनवाई में काले कपड़े नहीं पहन कर पहुंची Jacqueline Fernandez, तो सुकेश हुआ परेशान, किए ये मैसेज

कोर्ट की सुनवाई में काले कपड़े नहीं पहन कर पहुंची Jacqueline Fernandez, तो सुकेश हुआ परेशान, किए ये मैसेज

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 26, 2023, 3:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कोर्ट की सुनवाई में काले कपड़े नहीं पहन कर पहुंची Jacqueline Fernandez, तो सुकेश हुआ परेशान, किए ये मैसेज

Sukesh Chandrashekhar Hurts When Jacqueline Fernandez Not Wear Black Kurta

India News (इंडिया न्यूज़), Sukesh Chandrashekhar Hurts When Jacqueline Fernandez Not Wear Black Kurta: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहें हैं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया है कि महाठग ने एक्ट्रेस को कई सारे मैसेज भेजे हैं और कुछ मैसेज की डिटेल सामने आई है।

फर्जी नंबरों के जरिए जेल से भेजे गए मैसेज

इस डिटेल के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने Whatsapp के जरिए जैकलीन फर्नांडिस को कई सारे मैसेज भेजे थे। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि यह मैसेज उनसे जेल में रहते हुए फर्जी नंबरों के जरिए भेजे गए हैं।

सुकेश ने जैकलीन से काले कपड़े पहन कर आने की रखी थी मांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मैसेज में महाठग ने जैकलीन से कहा कि वो सुनवाई के दौरान काले कपड़ों में आए। 30 जून, 2023 को सुकेश ने जैकलीन को मैसेज भेजा था और उसमें कहा था, “इस महीने 6 तारीख को हमारी कोर्ट की तारीख है और अगर तुम वीसी के जरिए हाजिर होती हो, तो प्लीज काले रंग के कुर्ते में आना या फिर कुछ काले रंग के कपड़े पहन कर ही आना। बेबी मीसिंग यू, आई लव यू बेबी गर्ल। तुम हमेशा के लिए मेरी हो।”

रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज में आगे कहा गया है, “बेबी, मुझे पता है कि तुम्हारे नाम में एक और E लगाकर किए जा रहे ट्रोल से तुम परेशान हो। लेकिन इन ट्रोलरों से परेशान ना हो। तुम मेरी रानी हो, तुम मेरी रॉक स्टार हो। तुम सुपरस्टार बनने जा रही हो।” हालांकि, कोर्ट में उस सुनवाई के दौरान जब जैकलीन काले रंग के कपड़ों में नहीं आईं, तब सुकेश चंद्रशेखर परेशान हो गया था।

जैकलीन के काला कुर्ता ना पहनने पर सुकेश हुआ परेशान

इससे जुड़े एक मैसेज में सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी, उस दिन तुम्हें काले रंग के कपड़े में नहीं देख कर मैं सचमुच परेशान हूं। मुझे सही में समझ नहीं आ रहा कि यहां तक कि तुम क्या सोच रही हो। मुझसे भागना या मुझे नजरअंदाज करना इससे कोई फायदा नहीं है। मैं दोबारा बता रहा हूं कि मैं तुम्हारे लिए सबकुछ करने को तैयार हूं।”

सुकेश ने आगे मैसेज में लिखा, “कोर्ट में वीसी के दौरान 18वीं पेशी के दौरान कृपया कर के भी रंग, मल्टी कलर कुर्ता या सिर्फ प्लेन सफेद शर्ट बिना कोई डिजाइन वाला पहनो। मुझे पता है कि तुमने यह मैसेज देखा है। आई लव यू।”

 

Read Also:

Tags:

Delhi PoliceHindi NewsJacqueline FernandesNews in HindiSukesh Chandrashekharजैकलीन फर्नांडिसदिल्ली पुलिसमहाठग सुकेश चंद्रशेखरसुकेश चंद्रशेखर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT