ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / जय भानुशाली ने फिल्म ‘बार्बी’ पर दिया अपना रिव्यू, कहा- ‘ये फिल्म न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए’

जय भानुशाली ने फिल्म ‘बार्बी’ पर दिया अपना रिव्यू, कहा- ‘ये फिल्म न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 26, 2023, 8:28 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जय भानुशाली ने फिल्म ‘बार्बी’ पर दिया अपना रिव्यू, कहा- ‘ये फिल्म न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए’

Jay Bhanushali Barbie Review

India News (इंडिया न्यूज़), Jay Bhanushali Barbie Review: फिल्म ‘बार्बी’ (Barbie) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) अपनी बेटी के साथ रविवार, 23 जुलाई को ‘बार्बी’ फिल्म देखने गए। अब उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें बार्बी कैसी लगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया हैं।

जय भानुशाली ने फिल्म ‘बार्बी’ पर दिया अपना रिव्यू

आपको बता दें कि एक्टर जय भानुशाली ने फिल्म ‘बार्बी’ की रिव्यू दिया है। उन्होंने इस वीडियो में कहा, “मैं एक सूचना देना चाहता हूं। सूचना ये है कि आप लोगों ने इंटरनेट पर अभी तक ऐसे वीडियोज देखे होंगे, जहां पर सभी पिंक पहनकर ‘बार्बी’ फिल्म देखने थिएटर जा रहें हैं। उनमें से मैं भी एक था। ये सब देखकर मैंने सोचा क्यों न मैं अपनी बेटी को लेकर ‘बार्बी’ फिल्म देखने जाऊं। विश्वास करिए बवासीर है। बचा रहा हूं आपको। आपके पैसे बचा रहा हूं और आपका मानसिक संतुलन बचा रहा हूं। क्योंकि इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी।”

‘ये फिल्म न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए’

जय ने इसके आगे कहा, “ये बहुत-बहुत खराब फिल्म है। ये जितनी भी हवा आप देख रहें हैं। फिल्म देखने के बाद कोई देखने के लायक नहीं है। मुझे भी दो दिन बीत गए और मैं ये दो दिनों से ये सोच रहा हूं ये क्या फिल्म बना दी है। मुझे लगा था कि बच्चों के लिए ये फिल्म होगी। पर ये न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए।”

‘बार्बी’ फिल्म देख जय की बेटी ने भी दिया रिएक्शन

जय भानुशाली ने आगे या भी कहा, “एक बात ये हुई कि मैंने क्योंकि पैस दे दिए थे, तो मैंने सोचा जैसे-तैसे मैं ये फिल्म एंड तक देखूं और फिल्म शुरू होने के आधे घंटे बाद मेरी बेटी बोलती है पापा मुझे नींद आ रही है। मैं ये फिल्म नहीं देख सकती। आप मुझे घर ले चलो ये बहुत बोरिंग है। तो मैंने कहा नहीं बेटा ये अच्छी फिल्म है। तो उसने मुझे जो लुक दिया है। मेरी बेटी ने मुझे ऐसा लुक कभी नहीं दिया।”

 

Read Also: कोरोनाकाल में नर्स बनकर की लोगों की मदद, कोविड और ब्रेनस्ट्रोक-पैरालिसिस की हुईं शिकार, अब 2 साल बाद शाहरुख खान की एक्ट्रेस ने किया कमबैक (indianews.in)

Tags:

"BarbieJay Bhanushali

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT