Hindi News / Trending / Kangana Gave A Befitting Reply To The Trollers On The Age Gap Made The Connection With Irrfan Khan Clear

Tiku Weds Sheru: उम्र के फासले पर ट्रोलर्स को दिया कंगना ने करारा जवाब, इरफान खान से कनेक्शन को जोड़ साफ की बात

India News (इंडिया न्यूज़), Tiku Weds Sheru, दिल्ली: बॉलीवुड की पगा क्वीन कंगना रनौत हर एक मुदे पर अपनी रायें सामने रखती ही है, जाहें वह राजनीति या फिर बॉलीवुड का कोई भी मुद्दे वह उसपर जरुर बुलती है। वहीं एक बार फिर कंगना ने सभी के सामने अपनी बात रखी है लेकिन इस वार […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tiku Weds Sheru, दिल्ली: बॉलीवुड की पगा क्वीन कंगना रनौत हर एक मुदे पर अपनी रायें सामने रखती ही है, जाहें वह राजनीति या फिर बॉलीवुड का कोई भी मुद्दे वह उसपर जरुर बुलती है। वहीं एक बार फिर कंगना ने सभी के सामने अपनी बात रखी है लेकिन इस वार उनहोंने बात किसी मुद्दे पर नहीं बल्की खुद कि फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को लेकर कि हैं।

Avneet Kaur wraps up her Bollywood film with Nawazuddin Siddiqui, shares heartfelt post - India Today

हे भगवान! अस्पताल में पैदा हुई ऐसी बच्ची, चीख पड़ा डॉक्टर, फटी रह गईं नर्स की आंखें

बदा दें की कंगना की मणिकर्णिका प्रोडक्शन्स के बैनर तले पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में बड़ें पर्दें पर आने वाली है। जिसमें अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आ रहें है और कुछ वजहों से फिल्म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रोलिंग को देखते हुए कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अवनीत कौर- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी का कनेक्शन इरफान खान से जोड़ दिया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को दिया जवाब

बता दें की अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहें है क्योकि फिल्म के अदंर दोनों ने कुछ इंटीमेट सीन भी किए है। जिसके बाद उनके बीच के 28 साल के फर्क पर लोग निशाना साध रहें है। इसके साथ ही बता दें की कंगना के प्रोडक्शन्स की फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगीं। वहीं अभी तक फिल्म को लेकर दर्शकों का मिलाजुला रिएक्शन सामने आया है लेकिन दोनों के उम्र के फासले को लेकर ट्रोलिंग जारी है। इसी को देखते हुए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर नेटिजन्स को जवाब दिया है।

कंगना और इरफान खान थे फिल्म के लिए पहली पसंद

कंगना ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और लिखा “फन फैक्ट्स TWS के लिए पहली पसंद इरफान खान और कंगना रनौत थे, दोनों की उम्र में 20 साल से ज्यादा का फर्क था, फाइनली जिन्होंने फिल्म की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर, उम्र में दो 20 साल से ज्यादा का फर्क है”

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म टीकू वेड्स शेरू की बात करें तो ये टीकू और शेरू की कहानी है। जो दो छोटे शहरों से ताल्लुक रखते हैं और दोनों ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना देखते हैं। इस ही सपने के साथ इन दोनो की कहानी आगें बढ़ती हैं।

 

ये भी पढ़े: कियारा की ड्रेस की कीमत जानकर हो जाएंगे आप हैरान, मिनी स्कर्ट ने मचाया बवाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue