संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Khan Dirty Magazine Photoshoot: साल 2022 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक फोटोशूट काफी सुर्खियों में था। डर्टी मैगजीन के लिए रणवीर ने कालीन पर लेटकर न्यूड पोज दिया था। जिस कालीन पर कभी रणवीर ने ग्लैमर का तड़का लगाया था, उसी पर अब पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने मदमस्त अदाएं दिखाई हैं।
आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह का फोटोशूट काफी बोल्ड था और उस पर जमकर बवाल भी मचा था। लेकिन करीना के फोटोशूट में ऐसा कुछ नहीं है। 40 साल की उम्र में एक्ट्रेस की खूबसूरती और फिटनेस ने लोगों को अट्रैक्ट किया है। ‘डर्टी’ मैगजीन के लिए करीना ने अलग-अलग पोज में फोटोशूट कराया।
डर्टी पिक्चर्स के पेज ने करीना कपूर के साथ कोलैब में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, “कुछ ऐसा है जो बेबो को पसंदीदा और डर्टी को पहली बॉलीवुड कर स्टार बनता है। वह हॉट है और हमारे पास कोई चॉइस नहीं सिवाय इसके कि हम उन्हें वैसे ही कैप्चर करें जैसी वह हैं।”
दूसरी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में है। इसमें करीना के चेहरे का क्लोजअप लिया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, “करीना कपूर खान एक एक्ट्रेस हैं, बेबो एक इमोशन है।”
इन दोनों फोटोज से पहले डिजिटल पेज के लिए करीना कपूर की पहली फोटो शेयर की गई। इस फोटो में करीना काउच पर लेटे कैमरे की तरफ देखते हुए सिडक्टिव स्टाइल में पोज देती नजर आ रहीं हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, “बेबो को कोई भी पर्याप्त नहीं पा सकता है। पॉप संस्कृति उसके चारों ओर खुद का निर्माण करती है। वह लोगों की पसंदीदा है, आप हमेशा के लिए जुनूनी हैं।”
बता दें कि करीना कपूर ने अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर करते हुए लिखा, “कभी-कभी डर्टी होना कितना कूल होता है।”
करीना कपूर खान की इन फोटोज ने फैंस का दिल चुरा लिया है। कमेंट सेक्शन में उनके फैंस करीना की तारीफें कर रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वह एक आइकन है। वह एक मोमेंट है।’ कुछ फैंस ने एक्ट्रेस को गॉर्जियस, तो किसी ने ब्यूटीफुल कहा। हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी रहे, जिन्होंने यहां भी ट्रोल करना बंद नहीं किया।
कुछ यूजर्स को ये फोटोशूट पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘यह वाकई में बूढ़ी होने लगी हैं। इनकी लोअर जॉलाइन अब कितनी बड़ी दिखती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाकई में डर्टी फोटोशूट है। करीना के लुक्स के साथ कितना कुछ किया जा सकता था।’
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी। ये मल्टी स्टारर फिल्म होगी, जिसमें करीना पावरफुल रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने की संभावना जताई गई है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.