संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Ekta Kapoor Shared New Poster LSD 2 and Movie Release Date: एकता कपूर (Ekta Kapoor) और दिबाकर बनर्जी की जोड़ी एक बार फिर 13 साल के बाद फिल्मी पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि साल 2022 में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फेमस शो ‘बिग बॉस 16’ में एंथोलॉजी फिल्म के सेकंड पार्ट की घोषणा की थी। ‘बिग बॉस 16’ में निर्माता एकता कपूर ने एंट्री की थी और LSD 2 की घोषणा की थी। LSD 2 की घोषणा करने के साथ ही फिल्म के लिए टीवी की ‘छोटी सरदारनी’ निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को अपनी इस फिल्म के लिए फाइनल किया था।
बता दें कि LSD 2 का पहला पोस्टर साल 2023 में फिल्म मेकर ने रिवील कर दिया था। अब एकता कपूर ने हाल ही में एक और नया पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को वैलेंटाइन के मौके पर एक सरप्राइज दिया है। साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया है।
आपको बता दें कि वैलेंटाइन डे के खास मौके को एकता कपूर भी सेलिब्रेट करने से पीछे नहीं रहीं हैं। उन्होंने प्यार के इस मौसम में फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म LSD 2 का नया पोस्टर शेयर कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स (Twitter) पर एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक कलरफुल दिल की फोटो है, जिसे धड़कता हुआ दिखाया गया है। इस पोस्टर में दिल से थोड़ा-थोड़ा ब्लड निकल रहा है और उस पर हार्ट-व्हाट्स एप और Youtube के इमोजी बने हुए हैं।
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये, LSD 2 का दरिया है और डूब के जाना है। LSD 2 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
Yeh Valentine's Day nahin aasan, bas itna samajh lijiye, Love Sex Aur Dhokha ka dariya hai aur doob ke jaana hai!💔#LoveSexAurDhokha2 in cinemas 19th April. #ShobhaKapoor @DibakarBanerjee #Faara #VivekKoka @balajimotionpic@_CultMovies #DibakarBanerjeeProductions… pic.twitter.com/wCbnKYuACG
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) February 14, 2024
एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी ने इस नए पोस्टर को शेयर तो किया, लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट की डिटेल्स शेयर नहीं की। आश्चर्य वाली बात ये है कि खुद निमृत कौर अहलूवालिया ने भी एकता कपूर की फिल्म LSD 2 के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपनी एडल्ट फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठा दिया है। ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.