Hindi News / Entertainment / Monalisa Was Seen Flaunting In Floral Blue Color By The Pool Fans Were Mesmerized By The Killer Style Of The Actress

Monalisa: पूल किनारे फ्लोरल ब्लू ड्रेस में इठलाती नजर आईं मोनालिसा, एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देख मदहोश हुए फैंस

India News (इंडिया न्यूज़), Monalisa , दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। और अक्सर अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपने फैंस के साथ अपना लाइफस्टाइल अपडेट फोटो और वीडियो शेयर कर देती रहती हैं।मोनालिसा के सोशल मीडिया पोस्ट का भोजपुरी […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Monalisa , दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। और अक्सर अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपने फैंस के साथ अपना लाइफस्टाइल अपडेट फोटो और वीडियो शेयर कर देती रहती हैं।Previewमोनालिसा के सोशल मीडिया पोस्ट का भोजपुरी ऑडियंस के साथ-साथ हिन्दी फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि चाहें साड़ी लुक में हों या वेस्टर्न आउटफिट, हर एक ड्रेस में मोनालिसा यूजर्स का अट्रैक्ट करने में सफल रहती हैं। वही सोशल मीडिया फैंस भी मोनालिसा की पोस्ट की गई  खूबसूरत फोटोज को काफी ज्यादा पसंद करते है। साथ ही कमेंट कर तारीफ भी करते है।Previewहाल ही में मोनालिसा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर श्रीलंका ट्रिप को फुल एंजॉय कर फ्लोरल ब्लू ड्रेस में अलग-अलग पोज देते हुए तस्वीरें साझा की हैं। जिसे इस समय इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। साथ ही इन फोटोज पर हार्ट और फायर इमोजीस कमेंट कर प्यार लुटा रहे है।Previewबता दें, मोनालिसा द्वारा शेयर फोटो में अभिनेत्री फ्लोरल ब्लू ड्रेस में हैट लगा अलग-अलग पोज देते हुए फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- मैं सपने देखने और सपने को पूरा होते देखने के बीच में कहीं पर हूं। मैं धन्य महसूस कर रही हूं। तस्वीरें साझा की है। जिसे देख इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर माशाल्लाह लिख रहे हैं।Previewमोनालिसा सोशल मीडिया, एक्टिंग के साथ अपने डांस को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। और आए दिन हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत संग कई सारे वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती है।Previewमोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस मौजूदा समय में टीवी शो बेकाबू नाम के सीरियल का हिस्सा हैं जिसमें वे अहम रोल प्ले करती नजर आ रही हैं।Previewमोनालिसा टीवी शो, फिल्मों के अलावा वेब सीरीज डेब्यू भी कर चुकी है। Previewयह भी पढ़ें:  प्रियंका चोपड़ा की पोनीटेल ठीक करते दिखे निक जोनस

Tags:

Bhojpuri ActressMonalisaMonalisa Photosफिल्म इंडस्ट्रीभोजपुरी एक्ट्रेसमोनालिसा
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue