संबंधित खबरें
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान रह जाएंगे दंग
YouTuber Armaan Malik ने हरिद्वार के यूट्यूबर के घर में घुसकर मचाया बवाल, जमकर की मारपीट, पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
'देश की जनता को सच', CM Yogi ने देखी गोधरा कांड पर बनी The Sabarmati Report, दिया धमाकेदार रिव्यू
AR Rahman और बासिस्ट Mohini Dey के रिश्ते को लेकर सामने आया सच, दोनों के एक साथ तलाक लेने की खबर का हुआ खुलासा
India News(इंडिया न्यूज़), Nana Patekar Reaction, दिल्ली: नाना पाटेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। बता दें कि फिलहाल वह वाराणसी में अपनी आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग में व्यस्त है और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नाना पाटेकर एक फैन को सेल्फी लेने की कोशिश करते समय थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद अब नाना पाटेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
मामले के बारे में बताते हो उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। सीन में एक शख्स उन्हें ‘ऐ बुढऊ टोपी बेचनी है क्या?’ कहता है और फिर हेट पहने हुए नाना उसे मार कर भागते हैं। नाना ने इसकी सफाई देते हुए कहा कि जब यह घटना हुई उसे दौरान इस सीन की रिहर्सल चल रही थी और तभी एक अनजान शख्स उनके पास आता है। जिसे नाना ने शूटिंग में शामिल बांदा समझ कर मार दिया और वहां से भगा दिया। मगर तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
View this post on Instagram
इसके अलावा नाना ने सफाई देते हुए कहा जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ वह और शूटिंग कूं के साथ उसे शख्स को ढूंढने लगे। मगर तब तक वह लड़का वहां से जा चुका था। वह कभी इस तरह से हरकत करते नहीं है। किसी पर हाथ नहीं उठाते और लोगों से बहुत प्यार करते।
View this post on Instagram
इसके अलावा नाना पाटेकर ने कहा, ‘अनजाने में हुई गलती के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। अगर वह शख्स मुझे मिलता है। तो मैं उसे सामने से माफी मांगूंगा’ इसके अलावा नाना ने कहा, ‘वाराणसी के घाट पर भीड़ होने की बावजूद भी शूटिंग के दौरान तमाम लोगों ने उनके साथ सहयोग करते हुए काम किया। उन्हें स्थानीय लोगों से किसी भी तरह की शिकायत नहीं है’
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.