संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
India News (इंडिया न्यूज़), Offices Declared Holiday on Jailer Release: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब थलाईवा की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस खास मौके पर चेन्नई और बेंगलुरू के दफ्तरों ने अपने कर्मचारियों को एक कमाल का गिफ्ट दिया है।
आपको बता दें कि रजनीकांत 2 साल बाद पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर रहें हैं। फिल्म ‘जेलर’ में वो फुल एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। थलाईवा की इस एक्शन पैक्ड फिल्म देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों में स्टाफ को छुट्टी दे दी गई है। जी हां, चेन्नई और बेंगलुरू के कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा कई ऑफिसों में स्टाफ को फिल्म ‘जेलर’ के फ्री टिकट्स भी दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियों के नोटिस वायरल हो रहें हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनो एक्वा केयर कंपनी ने अपने सर्कुलर में लिखा, “सुपर स्टार रजनी की फिल्म “जेलर” की रिलीज के कारण हमने एचआर डिपार्टमेंट में छुट्टी के एप्लीकेशन के ढेर से बचने के लिए 10 अगस्त 2023 को छुट्टी के एलान का फैसला किया है।”
सर्कुलर में आगे लिखा है, “हम UNO AQUA के कर्मचारियों के लिए मुफ्त टिकट भी देंगे। रजनीकांत हमारे दादाजी, हमारे पिता, हमारी पीढ़ी, हमारे बेटे और हमारे पोते तक की जेनेरेशन के एकलौते ‘सुपरस्टार’ हैं।” हालांकि, ये नोटिस कितने सही हैं, इस बात की पुष्टी कंपनी की तरफ से नहीं हुई है।
Offices started announcing holiday for #Jailer release 😎🥳
The #SuperstarRajinikanth phenomenon and the only actor in the world who can bring the country to standstill🥳❤️😍#Rajinikanth#Thalaivar170#JailerFromAug10 #JailerAudioLaunch #JailerShowcase #Kaavaalaa #Thalaivar pic.twitter.com/BMLztdAiRO
— Achilles (@Searching4ligh1) August 4, 2023
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू, जैसे एक्टर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अपकमिंग फिल्म जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म हैं। इसी वजह से फिल्म को पहले थलाइवा 169 नाम दिया गया था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर ‘जेलर’ कर दिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.