ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ananat-Radhika की शादी में मोदी जी के तोहफे में क्या था खास? थाल में दी ये नायाब चीज!

Ananat-Radhika की शादी में मोदी जी के तोहफे में क्या था खास? थाल में दी ये नायाब चीज!

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 14, 2024, 7:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Ananat-Radhika की शादी में मोदी जी के तोहफे में क्या था खास? थाल में दी ये नायाब चीज!

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi & AR Wedding: भारत के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई 2024 को आयोजित शुभ आशीर्वाद समारोह में कई दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देर शाम रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी के आगमन पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने उन्हें अनंत और राधिका से मिलवाया। इस दौरान, अनंत और राधिका ने सम्मानपूर्वक प्रधानमंत्री के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उनके बाद, श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी ने भी पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

थाल में थी ये खास चीज के देखते ही राधिका ने लगा लिया माथे से

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रधानमंत्री ने इस नवविवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं और एक विशेष तोहफा भेंट किया, जिसमें एक थाल में कुछ महत्वपूर्ण चीजें रखी गई थीं। अनंत अंबानी ने उस थाल को माथे से लगाया और राधिका से भी ऐसा करने का आग्रह किया। इसके बाद, अनंत ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने न केवल अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया, बल्कि उन्होंने राधिका मर्चेंट के माता-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट से भी मुलाकात की। यह समारोह भारतीय संस्कृति की समृद्धि और पारिवारिक मूल्यों का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।

अपनी विदाई में फूट-फूट कर रोई Radhika Marchent, ससुर Mukesh भी हो पड़े भावुक, देखे वीडियो!

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पैर छुकर PM Modi ने लिया आशीर्वाद

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पास में बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के पास गए और उनका पांव छूकर आशीर्वाद लिया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देते हुए अपने गले से रुद्राक्ष का माला निकालकर उन्हें पहनाया। यह क्षण समारोह में एक विशेष आध्यात्मिक महत्व रखता था और दर्शाता था कि धर्म और संस्कृति की जड़ों से जुड़ाव कितनी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने इस आशीर्वाद को बड़े आदर और श्रद्धा के साथ स्वीकार किया।

हॉलीवुड स्टार्स भी हुए Aishwarya Rai के फैन, किम कार्दशियन ने अंबानी की शादी से शेयर की सेल्फी

Tags:

Entertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesIndia News Entertainmentindianewslatest india newsPM ModiRADHIKA MARCHENTtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT