ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / प्रभास का 'प्रोजेक्ट-के' से पहला लुक आया सामने, पोस्टर को लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

प्रभास का 'प्रोजेक्ट-के' से पहला लुक आया सामने, पोस्टर को लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 19, 2023, 5:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

प्रभास का 'प्रोजेक्ट-के' से पहला लुक आया सामने, पोस्टर को लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Project K Prabhas First Look Out

India News (इंडिया न्यूज़), Project K Prabhas First Look Out: सुपरस्टार एक्टर प्रभास (Prabhas) की आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ (Project K) के लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म में पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी फैंस को नजर आएगी। बता दें कि इस फिल्म से पूरी स्टारकास्ट की झलकियां 21 जुलाई को देखने को मिलेगी। अब इसी बीच आज यानि 19 जुलाई को फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ गई हैं। प्रभास का ये लुक अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रभास का ‘प्रोजेक्ट-के’ से पहला लुक आया सामने

आपको बता दें कि वैजयंती मूवीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रभास का ये लुक शेयर किया है। बढ़े हुए बालों के साथ और आंखों में इंटेंसिटी भरे और सुपरहीरो सूट में नजर आ रहे प्रभास अपने फर्स्ट पोस्टर में काफी रिबेलियस लग रहें हैं। इस पोस्ट को शेयर के साथ मेकर्स ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अब हीरो का उदय हो चुका है और गेम बदल चुका है। ये ‘प्रोजेक्ट के’ से रिबेल स्टार प्रभास हैं। इस प्रोजेक्ट की पहली झलक 20 को अमेरिका और 21 को इंडिया में दिखाई जाएगी।”

पोस्टर को मिल रहे मिले-जुले रिएक्शन

इस पोस्टर में प्रभास दमदार किरदार में दिखाई दे रहें हैं। एक्टर का ये लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। तो वहीं कुछ यूजर्स को ‘प्रोजेक्ट के’ से प्रभास का पोस्टर कुछ खास रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऑल द बेस्ट प्रभास सर, उम्मीद करते हैं प्रोजेक्ट के ब्लॉक बस्टर साबित हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस पोस्टर में फेस और बॉडी एक-दूसरे से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत ही खराब पोस्टर है।’

https://twitter.com/VyjayanthiFilms/status/1681604861534806016?s=20

इस दिन रिलीज होगी ‘प्रोजेक्ट-के’

इस फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म में दीपिका और प्रभास के अलावा इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

 

Read Also: घर-घर जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों में रणदीप हुड्डा ने बांटा राशन, लोग कर रहे तारीफ, देखे वीडियो (indianews.in)

Tags:

Amitabh BachchanDeepika PadukoneKamal HaasanPrabhasProject K

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT