संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra and Nick Jonas Left Los Angeles Home Case Against Seller: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने घर को लेकर खबरों में आ गईं हैं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी के बाद उनका लग्जरी घर चर्चा में था। अब उन्हें यह घर खाली करना पड़ा है। बता दें कि प्रियंका-निक की शादी साल 2018 में हुई थी। सितंबर 2019 में उन्होंने 20 मिलियन डॉलर में यह घर खरीदा था।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि उन्होंने इस घर को बेच दिया है और सेलर के खिलाफ कानूनी लड़ाई चल रही है। बताया गया कि निक, प्रियंका अपनी बेटी मालती को लेकर किसी और प्रॉपर्टी में शिफ्ट हो गए हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का लॉस एंजल्स वाला बंगला अपनी लग्जरी के लिए चर्चा में आया था। अब मजबूरी में उन्हें यह घर खाली करना पड़ा है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रियंका के घर में पानी से जुड़ी दिक्कतें थीं, जिससे मोल्ड लग गया था। अब सेलर के खिलाफ मई 2023 से मुकदमा चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर कहीं और रह रहें हैं। फिलहाल ये घर खाली पड़ा है, इसे रेंट पर भी नहीं उठाया गया। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि दोनों वापस कब शिफ्ट होंगे।
प्रियंका चोपड़ा अपने इस घर की तस्वीरें भी पोस्ट कर चुकी हैं। इसमें 7 बेडरूम और 9 बाथरूम थे। एक शेफ किचन, टेम्परेचर कंट्रोल करने वाला वाइन रूम, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, इंटीरियर बोलिंग एली, एक होम थिएटर, एक एंटरटेनमेंट लाउंज, स्टीम वॉटर के साथ स्पा, फुल सर्विस जिम और बिलियर्ड्स रूम भी है।
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि मुकदमे की कॉपी में लिखा है कि पूल और स्पा में कई सारी दिक्कतें आ रही थीं। वॉटरप्रूफिंग ठीक नहीं थी। इसमें काई जमने जैसी समस्याएं थीं। दिक्कत अप्रैल 2020 से दिक्कतें सामने आने लगी थीं। शिकायत में कहा गया कि इन समस्यों की वजह से वहां रहना मुश्किल है और यह हेल्थ के लिए भी ठीक नहीं है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.