Hindi News / Entertainment / Priyanka Chopras Daughter Malti Was Seen Spending Time On The Beach Video Of Her Playing Among The Waves Went Viral Indianews

समुंद्र के किनारे समय बिताती नज़र आईं Priyanka Chopra की बेटी Malti, लहरों के बीच खेलते वीडियो हुआ वायरल -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Drops Daughter Malti Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) बीच बेबी हैं और अभिनेत्री द्वारा शेयर किया गया यह लेटेस्ट वीडियो इसका सबूत है। प्रियंका जो अपनी बेटी मालती के साथ अपने वीडियो और तस्वीरों के साथ अपने फैंस का […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Drops Daughter Malti Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) बीच बेबी हैं और अभिनेत्री द्वारा शेयर किया गया यह लेटेस्ट वीडियो इसका सबूत है। प्रियंका जो अपनी बेटी मालती के साथ अपने वीडियो और तस्वीरों के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक आजाद पंक्षी की तरह बीच पर घूम रहीं हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी की बीच से वीडियो की शेयर

आपको बता दें कि ग्लोब्ल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बेटी मालती मैरी की वीडियो शेयर की है। इस फुटेज में मालती बेखौफ होकर बीच पर दौड़ती हुई दिखाई दे रहीं हैं और नेटिज़न्स ग्लोबल स्टार की बेटी पर अपना प्यार बरसा रहें हैं। मालती हर बच्चे की तरह बीच का लुत्फ़ उठाती हुई, रेत से खेलती हुई और भी बहुत कुछ करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। मालती वाकई अपनी मम्मी की बदौलत अपने जीवन का सबसे बेहतरीन समय बिता रही हैं।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

Priyanka Chopra Drops Daughter Malti Video

Pushtaini फिल्म का ट्रेलर शेयर कर Hrithik Roshan ने की तारीफ, डायरेक्टर विनोद रावत के लिए कही ये बात -India News

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बेटी मालती के साथ काम पर बिता रहीं हैं समय

जैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, यह वायरल हो गया और नेटिज़न्स खूबसूरत छोटी बच्ची पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। प्रियंका फिलहाल एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं और वह अपनी बेटी को भी साथ ले गई हैं। यह देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर मौजूद मॉमी अपनी बेटी के साथ काम से ज़्यादा से ज़्यादा खाली समय बिता रही हैं और हर माँ के सपने को जी रही हैं। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा एक प्यारी माँ हैं और जिस तरह से वह अपने जीवन में मल्टीटास्किंग कर रही हैं, उससे प्रशंसक प्रेरित हैं।

Kriti Sanon ने सेलेब्स की बढ़ती फीस और प्रोडक्शन बजट में बढ़ोतरी पर दिया रिएक्शन, कही यह बात – India News

Tags:

India News Entertainment News Indiaindianewslatest india newsmalti marie chopra jonasPriyanka ChopraPriyanka Chopra DaughterPriyanka Chopra moviestoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue