संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Sakshi Chopra, दिल्ली: रामायण, महाभारत और कई पौराणिक कथाओं से भारतीय संस्कृति को रूबरू कराने वाले रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा ने नेटफ्लिक्स इंडिया शो के मेकर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। साक्षी चोपड़ा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड आउटफिट के चलते छाई रहती हैं। फिलहाल अभी तक नेटफ्लिक्स ने आरोपों पर औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
बता दें, हाल ही में साक्षी चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कर एक लम्बे चौड़े नोट में नेटफ्लिक्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया की, ‘@netflix_in @solproductions पर मेरा यौन उत्पीड़न हुआ, क्योंकि मैं अपने कपड़े ऐसे पहनती हूं, तो उन्होंने मान लिया कि मुझे इस गंदगी से कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं अपने म्यूजिक, परिवार और शांति को एंजॉय करती हूं। मैं अपने जीवन में बस यही चाहती हूं। मैं बहुत क्लियर थी कि अगर मुझे किसी दिन कोई नहीं कॉल आती है, तो मैं मां के बिना इसे साइन नहीं कर सकती। इसलिए उन्होंने इन सभी चीजों का वादा किया और मेरे अंदर आने के बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया। मृदुल ने खुलेआम मेरे ब्रेस्ट और मेरी ऐस के बारे में बात की, ताकि वे इसे रिकॉर्ड करें और सभी को सुनाने के लिए चलाएं, साथ ही मुझे भी सुनाएं। एक साल तक उन्होंने मुझे कहा कि यह केवल एक गेम शो है- क्या? Netflix_in, Solproductions_ fazila_sol showrunnerchad SanvariAlagNair और kamnamenezes ने उसे मेरे साथ बंद करके उसी घर में रहने की अनुमति दी। मैं यह भी नहीं बता सकती कि वह कितना दम घुटने वाला था।’
वही एक दूसरे नोट में साक्षी लिखती है की ‘मेरी मां को पता नहीं था कि शो में क्या चल रहा है क्योंकि वे हर कॉल और मैसेज पर नजर रख रहे थे और जब मैंने उन्हें इन कामों और यौन उत्पीड़न के बारे में बताने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे हाथ से फोन छीन लिया, इसके बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे और कॉल करने दो। मैं उनसे बस इतना ही कह सकती थी कि मुझे किसी भी तरह इस शो से बाहर निकाल दीजिए।’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Adipurush के डूबने के बाद विक्की-सारा के फिल्म हुई चांदी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.