होम / मनोरंजन / Raveena Tandon Birthday: शहर की चकाचौंध से दूर यहां जन्मदिन मनाने पहुंची रवीना टंडन, देखें वीडियो

Raveena Tandon Birthday: शहर की चकाचौंध से दूर यहां जन्मदिन मनाने पहुंची रवीना टंडन, देखें वीडियो

BY: Babli • LAST UPDATED : October 27, 2023, 12:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Raveena Tandon Birthday: शहर की चकाचौंध से दूर यहां जन्मदिन मनाने पहुंची रवीना टंडन, देखें वीडियो

Raveena Tandon

India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Tandon Birthday, दिल्ली: 90 के दशक के मशहुर अदाकारा रवीना टंडन ने कल अपना 49वां जन्मदिन मनाया हैं। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री अपना जन्मदिन शहर से दूर, जंगल के बीच में मनाने वाली थी। अब, उन्होंने मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क में बिताए अपने दिन की एक झलक दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसा वीडियों में उनकी बेटी राशा थडानी ने भी केक-कटिंग की झलकियाँ साझा कीं हैं।

रवीना टंडन ने जगलों में मनाया अपना जन्मदिन

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फैंस को बताया गया कि उन्होंने अपना जन्मदिन कैसे बिताया। वीडियो की शुरुआत पन्ना नेशनल पार्क के गेट के बाहर उनके पोज से होती है, जिसके बाद उनकी बेटी राशा थडानी मैचिंग कैप के साथ उनके शुरुआती अक्षर ‘आरटी’ को दिखाते हुए चलती हैं। रवीना बेज पैंट के साथ एक कैमोफ्लाज टॉप में नजर आ रही हैं, जबकि राशा कैमो पैंट के साथ ग्रे टॉप में नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी जंगल सफारी की कुछ खूबसूरत झलकियां भी शामिल हैं। रवीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अपना दिन उस काम में बिता रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है @thenaaharbagrajgarh #pannanationalpark।”

राशा थडानी ने कटवाया मां का केक

इस बीच, राशा थडानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें रवीना टंडन केक काटती दिख रही हैं, जबकि सभी ने जन्मदिन मुबारक गीत गाया। इसके बाद राशा केक खाती नजर आती हैं। वीडियों साझा करते हुए राशा मे कैप्शन में लिखा “उसका जन्मदिन है लेकिन मैं केक खा रही हूं।” इसके साथ ही कल, राशा ने मान मेरी जान पर एक साथ डांस करते हुए एक मनमोहक वीडियो पोस्ट करके अपनी मां रवीना को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्ट्रेस को अपना ‘रोल मॉडल’ बताया।

Rasha Thadani's Instagram story

रवीना टंडन का वर्क फ्रंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अगली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आएंगी। उनकी पाइपलाइन में वेलकम टू द जंगल भी शामिल है। इस बीच, राशा अभिषेक कपूर की अगली प्रोजेक्ट के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी, जिसमें अजय देवगन के भतीजे, अमन देवगन भी दिखाई देंगें।

 

ये भी पढ़े-

Tags:

India newsIndia News EntertainmentRasha ThadaniRaveena Tandonraveena tandon daughter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT