Hindi News / Entertainment / Rita Bhaduri Used To Get Angry When Her Name Was Associated With The Bachchan Family

Rita Bhaduri Death Anniversary: बच्चन परिवार से नाम जुड़ने पर नाराज हो जाती थी रीता भादुड़ी, जाने क्या थी वजह

India News (इंडिया न्यूज़), Rita Bhaduri Death Anniversary: बच्चन परिवार से नाम जुड़ने पर कोई भी शख्स अपनेआप को खुशकिस्मत समझेगा, लेकिन सिनेमा की दुनिया में एक हसीना ऐसी भी रहीं, जो ऐसा होने पर नाराज हो जाती थीं। उन्होंने अपनी अदाकारी का परचम हर फिल्म में कायम किया था। यहां बात कर रहें है […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Rita Bhaduri Death Anniversary: बच्चन परिवार से नाम जुड़ने पर कोई भी शख्स अपनेआप को खुशकिस्मत समझेगा, लेकिन सिनेमा की दुनिया में एक हसीना ऐसी भी रहीं, जो ऐसा होने पर नाराज हो जाती थीं। उन्होंने अपनी अदाकारी का परचम हर फिल्म में कायम किया था। यहां बात कर रहें है रीता भादुड़ी की, जिनकी आज डेथ एनिवर्सरी है। यहां जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातों के बारे में जानकारी।

इस वजह से नाराज हो जाती थीं रीता

आपको बता दें कि 4 नवंबर 1955 के दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्म लिया था। रीता भादुड़ी अपने करियर में किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उन्होंने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदार निभाए। दरअसल, वह एक ही सवाल को लेकर काफी नाराज हो जाती थीं। रीता का सरनेम भादुड़ी था, जिसके चलते उन्हें जया भादुड़ी की बहन समझा जाता था और उनका नाम बच्चन परिवार के साथ जोड़ दिया जाता था। रीता कई बार ये बात बता चुकी थीं कि जया भादुड़ी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद लोग यकीन नहीं करते थे। इस बात को लेकर रीता भादुड़ी काफी नाराज रहती थीं।

Rita Bhaduri Death Anniversary: बच्चन परिवार से नाम जुड़ने पर नाराज हो जाती थी रीता भादुड़ी, जाने क्या थी वजह

Rita Bhaduri death Anniversary

ऐसा रहा रीता का करियर

रीता भादुड़ी के करियर की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में रीता भादुड़ी ने करीब 5 दशकों तक काम किया है। उन्होंने ‘सावन को आने दो’, ‘राजा’, ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’, ‘मुलाकात’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘कितने दूर कितने पास’, ‘क्या कहना’, ‘होते होते प्यार हो गया’, ‘तमन्ना’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘आतंक ही आतंक’, ‘जाने जिगर’, ‘राजा’, ‘आशिक आवारा’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आईना’, ‘जूली’ और ‘तेरी तलाश’ समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है।

आखिरी सांस तक किया काम

बता दें कि रीता भादुड़ी ने टीवी की दुनिया में भी नाम किया है। वह ‘बनते बिगड़ते’, ‘मंजिल’, ‘जमीन आसमां’, ‘हम सब बाराती’, ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है’, ‘कुमकुम’, ‘रिश्ते’, ‘आज की हाउसवाइफ है- सब जानती हैं’ आदि जैसे सीरियल में नजर आईं थी। जिंदगी के आखिरी दौर में वो टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं।

2018 में दुनिया को किया अलविदा

बताया जाता है कि उस दौरान उन्हें किडनी की दिक्कत थी, जिसके चलते हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। इसके बावजूद उन्होंने बीमारी को काम के आड़े नहीं आने दिया। खराब तबीयत के बाद भी वो शूटिंग के लिए जाती थीं। रीता भादुड़ी ने 17 जुलाई 2018 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

 

Read Also: सलमान खान फिल्म्स ने कास्टिंग को लेकर किया बयान जारी, कहा- ‘गलत तरह से नाम का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन’ (indianews.in)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT