India News ( इंडिया न्यूज़ ), Salma Khan Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान की मां सलमा खान ने हाल ही में अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस दौरान सलमा ने 3 ट्रायल केक को कट किया था। वहीं उनके जन्मदिन का यह वीडियो सलमान खान की जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बता दे कि सलमा खान ने अपने जन्मदिन के दौरान 3 ट्रायल का केक कट किया। वीडियो में सलमा खान को ग्रीन कलर के सूट में देखा जा सकता है। वही उनके केक की भी खासियत अलग ही है। जिसमें कैंडल बुझते हुए एक्ट्रेस दिख रही है और केक में फ्लावर की डेकोरेशन की गई है। उनके जन्मदिन के दौरान सोहेल खान, अर्पिता खान, अलवीरा समेत कई और चेहरे मौजूद रहे।
Salma Khan Birthday
वीडियो के अंदर जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा वह सलमान खान की सौतेली मां और सलमा खान की सौतन हेलन थी। जो सलमान खान के केक काटने पर खुशी से ताली बजा रही थी। वही अतुल अग्निहोत्री ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं सासू मां”
पिछले साल की बात करें तो अर्पिता खान और अलवीरा अग्निहोत्री ने चंडीगढ़ के एक होटल में सलमा खान के लिए ग्रैंड पार्टी को ऑर्गेनाइज किया था। इस दौरान पार्टी में बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर ने अपनी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी आखिर में बता दे कि सलमा खान ने 1964 में सलीम खान से शादी रचाई थी। इसके बाद सलीम ने 1981 में हेलन से शादी रचाई ली।
ये भी पढ़े: