होम / सलमान खान ने मुक्केबाज़ निखत जरीन को दी बधाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आपने मुझसे वादा किया था कि…'

सलमान खान ने मुक्केबाज़ निखत जरीन को दी बधाई, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आपने मुझसे वादा किया था कि…'

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 28, 2023, 8:29 pm IST

Salman Khan-Nikhat Zareen: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन मुक्केबाज निखत जरीन कुछ वक्त पहले खबरों का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने सलमान खान से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद सलमान खान से उनकी मुलाकात हुई थी। हाल ही में सलमान खान ने निखन जरीन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में निखत ज़रीन ने एमसी मैरी कॉम के बाद कई विश्व चैंपियनशिप पदक जीते हैं। उन्होंने ये पदक जीतकर दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज़ बनकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।

आपने मुझसे वादा किया था- सलमान खान

नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में मुक्केबाज निखत जरीन ने दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की मुक्केबाज गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया। जिसके बाद सुपरस्टार सलमान खान ने तुरंत उनके लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछली बार जब आप मुझसे मिली थी तो आपने मुझसे वादा किया था कि आप दोबारा जीतेंगे और आपने वह कर दिखाया। निखत तुम पर गर्व है। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई..।”

देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/p/CqSnrverMrX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=397aefa4-376b-42a7-9cf7-ecc503bf70f6

निखत को लगातार मिल रही बधाई 

निखत जरीन भाईजान की बहुत बड़ी फैन हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। ऐसे में जब सलमान को ये पता चला तो उन्होने निखत की ये इच्छा पूरी कर दी। निखत पर इस वक्त पूरे देश को गर्व है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं सलमान खान की बात करें तो इस दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Also Read: नवरात्रि के 8वें दिन करें महागौरी की पूजा-अराधना, जानें विधि और कथा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT