संबंधित खबरें
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
India News (इंडिया न्यूज़), Farrey Teaser : सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की है। जिसका टीजर खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोमवार को सुबह सलमान ने बताया कि उन्होंने आज एक शब्द सीखा है, जिसके बारे में वह शाम को बताएंगे। अब उन्होंने टीजर शेयर करते हुए कहा कि वो इसी नए शब्द की बात कर रहे थे।
Main toh yeh F word ki baat kar raha tha, aapne kya socha! #FarreyTeaser Out Now! #SoumendraPadhi #Alizeh @isahilmehta #ZeynShaw @prasanna_bisht @RonitBoseRoy @JuuhiBS #NaveenYerneni @atulreellife @nikhilnamit @SunirKheterpal @SKFilmsOfficial @MythriOfficial @ReelLifeProdn… pic.twitter.com/VsgdeJQ5wj
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2023
फिल्म के इस टीजर में सारे सीन क्लास रूम के हैं। शुरुआत में अलिजेह कमरे में एग्जाम देती नजर आ रही है। जिसके बाद इसमें परीक्षा में नकल करने के लिए कलम तक में फर्रे छुपाने जैसी चीजे दिखाई गई है। इस फिल्म के टीज़र से साफ पता चल रहा है कि फिल्म में नकल के बारे में बात की गई है। हालांकि कई सींस ऐसे हैं जिसे समझ पाना मुश्किल है। सौमेंद्र पढ़ी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सलमान खान फिल्म मैथिली फिल्म और एथेना ने मिलकर प्रोड्यूस की है। हालांकि अभी तक फिल्म के टीजर में सलमान नजर नहीं आए हैं।
इस फिल्म का प्रमोशन में कई सितारे पिछले दिनों से लगे हुए हैं। इसमें सनी देओल, कृति खरबंदा, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारे शामिल है। इन सभी सितारों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का नाम शेयर किया था। हालांकि फिल्म को लेकर इसके मार्क्स ने कोई जानकारी नहीं दी है।
अलीशा अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी है। जो इस फिल्म फर्रे से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में अलीशा के अलावा जैन शाॅ, प्रसन्ना बिष्ट, रोहित बस रॉय, साहिल मेहता और जूही बब्बर सोनी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.