ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Farrey Teaser : सलमान खान चमकाएगें भांजी अलिजेह की किस्मत, जारी किया फिल्म का टीज़र

Farrey Teaser : सलमान खान चमकाएगें भांजी अलिजेह की किस्मत, जारी किया फिल्म का टीज़र

BY: Babli • LAST UPDATED : September 25, 2023, 5:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Farrey Teaser : सलमान खान चमकाएगें भांजी अलिजेह की किस्मत, जारी किया फिल्म का टीज़र

Farrey Teaser

India News (इंडिया न्यूज़), Farrey Teaser : सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म फर्रे का टीजर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की है। जिसका टीजर खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोमवार को सुबह सलमान ने बताया कि उन्होंने आज एक शब्द सीखा है, जिसके बारे में वह शाम को बताएंगे। अब उन्होंने टीजर शेयर करते हुए कहा कि वो इसी नए शब्द की बात कर रहे थे।

टीजर के बारे में 

फिल्म के इस टीजर में सारे सीन क्लास रूम के हैं। शुरुआत में अलिजेह कमरे में एग्जाम देती नजर आ रही है। जिसके बाद इसमें परीक्षा में नकल करने के लिए कलम तक में फर्रे छुपाने जैसी चीजे दिखाई गई है। इस फिल्म के टीज़र से साफ पता चल रहा है कि फिल्म में नकल के बारे में बात की गई है। हालांकि कई सींस ऐसे हैं जिसे समझ पाना मुश्किल है। सौमेंद्र पढ़ी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सलमान खान फिल्म मैथिली फिल्म और एथेना ने मिलकर प्रोड्यूस की है। हालांकि अभी तक फिल्म के टीजर में सलमान नजर नहीं आए हैं।

फिल्म प्रमोशन

इस फिल्म का प्रमोशन में कई सितारे पिछले दिनों से लगे हुए हैं। इसमें सनी देओल, कृति खरबंदा, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारे शामिल है। इन सभी सितारों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का नाम शेयर किया था। हालांकि फिल्म को लेकर इसके मार्क्स ने कोई जानकारी नहीं दी है।

फर्रे की स्टार कास्ट

अलीशा अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी है। जो इस फिल्म फर्रे से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में अलीशा के अलावा जैन शाॅ, प्रसन्ना बिष्ट, रोहित बस रॉय, साहिल मेहता और जूही बब्बर सोनी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

Alizeh AgnihotriIndia newsIndia News EntertainmentSalman Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT