संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Anand Mahindra on Vicky Kaushal’s Sam Bahadur: ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘एनिमल’ (Animal) के साथ ही रिलीज हुई फिल्म की खूब चर्चा है। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की दमदार एक्टिंग और मेघना गुलजार के निर्देशन को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन की असल घटनाओं पर आधारित है, जिसका सजीव चित्रण करने का मेकर्स ने प्रयास किया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने देख लिया है।
अब उन्होंने फिल्म कैसी लगी और विक्की कौशल का काम कितना पसंद आया है, ये उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर काफी लंबा चौड़ा रिव्यू लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म की बारिक बातों को फी हाइलाइट किया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स (ट्वीटर) पोस्ट में लिखा, “जब कोई देश ऐसी फिल्में बनाता है, जो अपने नायकों की कहानियां बताती हैं, तो एक शक्तिशाली पुण्य चक्र बनता है। विशेष रूप से सैनिकों और नेतृत्व एवं साहस की कहानियों के बारे में। लोगों का गौरव और आत्म विश्वास कई गुना बढ़ जाता है। जब लोगों को पता चलता है कि उनके साहस की सराहना की जाएगी तो और अधिक नायक उभर कर सामने आते हैं।”
इस बात को आगे बढ़ाते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “हॉलीवुड ने एक सदी से ऐसा करता आ रहा है। इसलिए आपका धन्यवाद रोनी स्क्रूवाला हमारे लिए ऐसी फिल्में बनाने के लिए। खासकर इस ‘गजब का बंदा, सबका बंदा’ के बारे में जैसा कि गाना कहता है। फिल्म में शानदार नहीं है, लेकिन विक्की कौशल का सैम बहादुर के किरदार में तबदील होना रौंगटे खड़े कर देने वाला है। ये किसी अवॉर्ड विनिंग चित्रण से कम नहीं है। इसे देखें और एक प्रामाणिक भारतीय हीरो का उत्साहवर्धन करें।”
There is a powerful virtuous cycle created when a country produces movies which tell the stories of their heroes. Especially about soldiers & narratives of leadership & courage. The pride & self belief of people multiplies. More heroes emerge when people know their courage will… pic.twitter.com/3196l2dPQM
— anand mahindra (@anandmahindra) December 1, 2023
बता दें कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की कहानी है। उनके पैदा होने से लेकर उनके रिटायर्मेंट तक के नोटेबल किस्सों को नाटकीय रूप में दिखाया गया है। फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल सैम मानेक्शॉ की भूमिका में हैं। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी बॉयोग्राफिकल ड्रामा है, ऐसे में इसे रोमांचक बनाने के लिए ‘गजब का बंदा, सबका बंदा’ जैसे रोमांचक गाने डाले गए हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.