Aditi Rao: रेड कार्पेट पर येलो गाउन में अदिति राव हैदरी को चलता देख,फैंस बोले- अब तक का सबसे बेस्ट लुक

India News (इंडिया न्यूज़),Aditi Rao, दिल्ली:  मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी और राजा जे. रामेश्वर राव  जैसे दो अलग-अलग भारतीय शाही परिवारों से ताल्लुक रखने वाली। औऱ साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों कान्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं।

येलो गाउन में अदिति ने फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी किया हैरान

दरअसल, बीते दिनों फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें सीजन में अदिति ने रेड कारपेट पर पहले दिन लाइट ब्लू गाउन पहन अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस करने के बाद। दूसरे दिन ऑफ शोल्डर येलो गाउन पहना फैंस के साथ-साथ सेलेब्स  को भी हैरान कर दिया है। बता दें, अदिती ने अपने दूसरे दिन का कांस लुक की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फूल खिले।’ जिसपे दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने कमेंट कर लिखा- ‘उफ्फ।’ वही पंजाबी एक्ट्रेस निम्रत खैरा ने कमेंट कर लिखा- ‘उफ्फ, आप इतने खूबसूरत कैसे हो सकते हो।

अदिती का कान्स लुक देखे-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में बला की खूबसूरत दिखी अदिति 

साथ ही बता दें, फेस्टिवल में अदिति ने पहले दिन लाइट ब्लू गाउन पहन अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था। जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में अदिति बला की खूबसूरत लग रही है। साथ ही अभिनेत्री द्वारा शेयर तस्वीरों में ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन के साथ खुले बालो और खूबसूरत हील्स देख उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर तारीफ कर रहे है। बता दें इस साल अदिति का ये दूसरी कान्स सफर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

 यह भी पढ़ें: 100 करोड़ में शामिल होने से पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Fast X की थमी रफ्तार

SHARE
Latest news
Related news