Hindi News / Entertainment / Seeing This Lookalike Of Mandakini People Got Confused Users Said Who Is The Real One

Mandakini actress replica: मंदाकिनी की इस हमशक्ल को देख चकराया लोगों का सिर, यूजर्स बोले- असली कौन है?

India News (इंडिया न्यूज़), Mandakini actress replica, दिल्ली:  राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का नाम सुनते ही आँखों के सामने भोली-भाली मासूम सी सूरत में नीली आँखों वाली मनमोहक मुस्कान लिए मंदाकिनी का चेहरा नजर आता है। बता दें, बॉलीवुड में राज कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाली मंदाकिनी पहली फिल्म में […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mandakini actress replica, दिल्ली:  राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ का नाम सुनते ही आँखों के सामने भोली-भाली मासूम सी सूरत में नीली आँखों वाली मनमोहक मुस्कान लिए मंदाकिनी का चेहरा नजर आता है। बता दें, बॉलीवुड में राज कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाली मंदाकिनी पहली फिल्म में ही बेबाक सीन देकर चर्चा में आ गई थीं। जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिली और उनका नाम फैंस की जुबान पर चढ़ गया था। लेकिन अंडरवर्ल्ड से उनके कनेक्शन की खबरों के बाद फिल्ममेकर्स ने उनसे दूरी बना ली।

लेकिन इन दिनों एक बार फिर से मंदाकिनी सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें, अभिनेत्री का सुर्खियों में बने रहने की वजह  उनकी फिल्में नहीं बल्कि कुछ और ही है।

IIFA Awards 2025: जयपुर के राजस्थानी रंग में रंगा IIFA का भव्य मंच तैयार, दिखेगा किंग खान का स्वैग, फिल्मी सितारे मचाएंगे धमाल

Mandakini actress replica

मंदाकिनी की हमशकल देख फैंस हुए कंफ्यूज

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे इंटरनेट यूजर्स पसंद करने के साथ-साथ कमेंट कर तारीफ करते थक नहीं रहे है। दरअसल बता दें, इंंटरनेट वायरल वीडियो में मंदाकिनी की हमशकल प्रियंका साल्वे को देख फैंस कंफ्यूज हो जा रहे है। क्योंकि वायरल वीडियो में दिख रही महिला की आंखों के साथ ही काफी मिलता जुलता चेहरे और रंगत देख तो कोई भी एक बार धोखा खा जाए और मन ही मन में सवाल करने लगे की कही ये सच में मंदाकिनी ही तो नहीं है ना?

प्रियंका साल्वे का वायरल वीडियो देखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Salve (@priyanka_punekar15)

बता दें, प्रियंका साल्वे हमशकल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर मंदाकिनी के ही गाने पर एक्ट कर वीडियो भी शेयर करती है। जिसे सोशल मीडियो यूजर्स पसंद करने के साथ ही कमेंट कर प्यार लुटाते है। प्रियंका के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, वाह.. सेम टू सेम मंदाकिनी जी। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, आप तो मंदाकिनी जैसी हो। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, कजरारे आंखों वाली, राम तेरी गंगा मैली की याद आ गई।

यह भी पढ़ें: चिड़िया के पंख से बनी ड्रेस पहन ट्रोल हुई उर्वशी , ट्रोलर्स बोले- बॉयलर चिकन लग रही हो

Tags:

Mandakini

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue