संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Event, दिल्ली: पठान की शानदार सफलता के बाद फैंस शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। फिल्म की एक्साइटमेंट अब आसमान की ऊंचाइयों को छुती जा रही है। ऐसे में सलमान खान ने अपनी फिल्म जवान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर बड़े शानदार तरीके से लान्च भी किया जिसका इवेंट काफी बड़ा था। वहीं अब इवेंट की रात की कई वीडियो को पोस्ट किया गया है। जिसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं।
बता दे कि दुबई में फिल्म जवान के प्रमोशनल इवेंट के दौरान नाइट क्लब की कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वही एक वीडियो में फैंस को शाहरुख के लिए पागल होते भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही शाहरुख इसमें अपना पॉपुलर डायलॉग भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। जो जवान में देखा जाने वाला है। इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख ने इवेंट के दौरान ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग जैकेट के साथ ग्रे पैंट और ब्लैक एंड वाइट जूते पहने थे।
वहीं दूसरी वीडियो में शाहरुख जवान के गाने जिंदाबाद और नॉट रमैया वस्तावैया पर डांस करते भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पॉपुलर गाने बेशर्म रंग, छैया छैया, ले गया ले गया जैसे गाना पर भी डांस किया था। शाहरुख ने नाइट क्लब में परफॉर्मेंस के दौरान कई गानों पर डांस किया और हर एक गाने में उनकी एनर्जी का लेवल अलग ही नजर आ रहा था।
इसके साथ ही बता दे की जवान की बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अपनी एक्साइटमेंट और खुशी को जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “सबसे यादगार रात.. मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी.. चमत्कार होते हैं.. आप सभी को धन्यवाद.. धन्यवाद @iamsrk Sirrrrrrr @RedChilliesEnt।” इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह बुर्ज खलीफा के पास पोज देते नजर आ रहें है।
Most memorable night
I didn’t even imagined this
Miracles do happen
Thank you alll
Thank you @iamsrk sirrrrrrr@RedChilliesEnt pic.twitter.com/EzcxeLfJ6c— atlee (@Atlee_dir) September 1, 2023
जवान की खासियत के बारे में बताएं तो फिल्म में शाहरुख खान पहली बार एटली के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इसके साथ ही बता दे की नयनतारा भी जवान से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इसके अलावा भी विजय सेतुपति को भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। वहीं फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिधि डोगरा के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं। वही फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.