India News (इंडिया न्यूज़), Sharan Sharma-Janhvi Kapoor: 31 मई को मिस्टर एंज मिसेज माही को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है और वही फिल्म के अंदर लीड किरदार राजकुमार राय और जान्हवी कपूर द्वारा निभाया गया है। दोनों ही फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। जिसके बाद से ही फैंस फिल्म के इंतजार में लग गया है, लेकिन इसी बीच डायरेक्टर ने जान्हवी कपूर को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है।
बता दे की शरण शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पर जान्हवी कपूर की दो तस्वीरें शेयर की दोनो तस्वीरों में 2 साल का गैप है। जान्हवी कपूर एक तस्वीर के अंदर 2021 में है और वह हाथ में बैट लेकर खेलते नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी तस्वीर फिल्म की है। जो 2024 की है। जिसमें वह मैदान में खेलते नजर आ रही है। इस तस्वीर के माध्यम से शरण शर्मा ने जान्हवी कपूर की मेहनत को दिखाया है।
Sharan Sharma-Janhvi Kapoor
View this post on Instagram
इंटरनेशनल सितारों से मिली Alia Bhatt, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल – Indianews
शरण शर्मा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “जब साल 2021 में मैंने जान्हवी कपूर को मिस्टर एंड मिसेज माही की स्क्रिप्ट सुनाई और उसे बैट उठाकर पोज देने के लिए कहा था। जिसे देखकर मैं बहुत डर गया था। उनका पोज बहुत खराब था, वह खेलने के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। मैंने सोचा अब हमें किसी और से ही काम चलाना पड़ेगा। फिर मेरी मुलाकात दो जादूगर अभिषेक नायर और विक्रांत से हुई। जिन्होंने इस नामुमकिन सपने को भी मुमकिन कर दिया। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि वह वोट पर आए और इस चैलेंज को अपनाया, जान्हवी कपूर की क्रिकेट स्किल को उन्होंने सही किया और अब मुझे उसे पर गर्व है”
वायरल हुआ Shahrukh की नई फिल्म से लुक, डेंजर किरदार में नजर आएगे एक्टर – Indianews
इस पोस्ट के नीचे जान्हवी कपूर ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया। उन्होंने लिखा, “2 साल और बहुत सारी गड़बड़ है। लंबी लड़ाई के बाद इसे हासिल किया लेकिन फिर भी यह सफर बहुत खास था”