India News (इंडिया न्यूज़), Smriti Irani Comeback on TV: स्मृति ईरानी एक ऐसा नाम है, जिन्होंने कभी टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2000 में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी वीरानी’ का मुख्य किरदार निभाया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। हालांकि, स्मृति ईरानी लंबे समय से पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं। इसी बीच स्मृति ईरानी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप सभी बेहद खुश हो जाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी की तुलसी यानी स्मृति ईरानी ने फिर से टीवी पर वापसी करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सालों बाद स्मृति ईरानी फिर से टीवी पर अपना जादू चलाने आ रही हैं। वहीं, जिस शो से स्मृति टीवी पर वापसी की तैयारी कर रही हैं उसका नाम सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
Smriti Irani Comeback on TV
खबर है कि स्मृति ईरानी टीवी के सबसे हिट शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में एंट्री करने जा रही हैं। इस शो में उनका कैमियो रोल होगा जो कहानी को आगे बढ़ाएगा। यानी आने वाले दिनों में स्मृति ईरानी रुपाली गांगुली के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। स्मृति ईरानी जल्द ही अनुपमा के सेट पर शूटिंग शुरू करेंगी। स्मृति ईरानी को लेकर आई इस खबर ने उनके फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। फैंस एक्ट्रेस को लंबे समय बाद टीवी पर देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
डर के मारे दोस्त बाबा सिद्दीकी को भूल गए Shah Rukh Khan, आखिरी वक्त में छोड़ा साथ? जानें क्या वजह
बता दें कि सालों पहले स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने के लिए टीवी से दूरी बना ली थी। अब स्मृति ईरानी एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने की तैयारी में हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक न तो स्मृति और न ही मेकर्स ने कोई बयान दिया है। साथ ही उनके किरदार के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।