होम / Balasore Accident: सोनू सूद ने सरकार से की अपील, पीड़ितों के लिए हर महीने फिक्स्ड सैलरी की रिक्वेस्ट

Balasore Accident: सोनू सूद ने सरकार से की अपील, पीड़ितों के लिए हर महीने फिक्स्ड सैलरी की रिक्वेस्ट

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 3, 2023, 10:45 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood Statement on Train Accident, मुंबई: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरी दुनिया को दहलाकर रख दिया है। इस हादसे में 280 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 1000 के करीब लोग जख्मी हुए हैं। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कई सारे कलाकार भी इसपर रिएक्ट कर रहें हैं। अब कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इसपर रिएक्ट किया है और पीड़ितों की सहायता पर अपना पक्ष रखा है।

सोनू सूद ने सरकार से पीड़ितों के लिए की रिक्वेस्ट

आपको बता दें कि इस हादसे के बाद से मृतकों और जख्मी लोगों को धनराशि दी जा रही है। लेकिन सोनू सूद को ये बात कुछ खास रास नहीं आ रही है। एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार से रिक्वेस्ट करते नजर आ रहें हैं। उनका ऐसा मानना है कि जब ये धनराशि खत्म हो जाएगी, उसके बाद पीड़ित क्या करेंगे? इसलिए सोनू सूद ने इसपर कहा है कि पीड़ितों को जो कंपनसेशन मिलेगा वो तो कुछ समय में खत्म हो जाएगा। इसके बाद जिनका पैर टूटा है या जो कभी काम नहीं कर पाएंगे वो क्या करेंगे? इसलिए सोनू सूद ने सरकार से रिक्वेस्ट की है कि पीड़ितों को हर महीने फिक्स्ड सैलरी दी जाए।

सोनू सूद ने जाहिर की चिंता

सोनू सूद ने चिंता जाहिर करके हुए कहा कि जो कम्पनसेशल मिलेगा वो तो 3-4 महीने में खत्म हो जाएगा। हम लोग ट्वीट करते हैं, शोक दिखाते हैं फिर अपनी जिंदगी में बिजी हो जाते हैं। लेकिन उन लोगों का क्या जिनका परिवार ही उजड़ जाता है। जिनकी रोजी-रोटी ही छिन जाती है। सरकार को उनके लिए कुछ सोचना चाहिए। सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन उन्हें पीड़ितों के लिए एक फिक्स्ड पेंशन का इंतजाम करना चाहिए।

सोनू सूद ने कहा कि सरकार को इन घटनाओं के मद्देनजर भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए और ऐसी पॉलिसीज लेकर आनी चाहिए जिससे पीड़ितों को ताउम्र लाभ मिले।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

US Elections 2024: चीन कर रहा आगामी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास, बीजिंग में एंटनी ब्लिंकन का दावा -India News
US TikTok Ban: टिकटॉक के जनरल काउंसल छोड़ेंगे पद, अमेरिकी कानून से लड़ने पर करेंगे ध्यान केंद्रित -India News
Shahnawaz Hussain: पिछड़े वर्ग में मुस्लिमों को जानबूझकर शामिल किया गया, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का दावा -India News
Jairam Ramesh: ‘कांग्रेस वीवीपैट के अधिक से अधिक उपयोग पर अभियान जारी रखेगी’, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी -India News
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए आज का दिन लाभकारी, मिलेगी बड़ी खुशखबरी- Indianews
Lok Sabha Election: राजस्थान में दूसरे चरण में 64.6% मतदान दर्ज, बाड़मेर में सबसे अधिक 74.25% वोटिंग- Indianews
PM Modi Road Show: बरेली में पीएम मोदी ने किया रोड शो, सीएम योगी भी रहे मौजूद -India News
ADVERTISEMENT