Hindi News / Entertainment / Sunny Deol Reveals His Illness For The First Time Has Been Facing These Problems Since Childhood

Sunny Deol ने पहली बार अपनी बीमारी का किया खुलासा, बचपन से कर रहें हैं इन दिक्कतों का सामना

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Disease: बॉलीवुड की देओल फैमिली साल 2023 काफी लकी साबित रहा है। इस साल धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। बता दें कि सनी देओल लंबे समय के बाद ‘गदर 2’ में नजर आए। अब […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol Disease: बॉलीवुड की देओल फैमिली साल 2023 काफी लकी साबित रहा है। इस साल धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। बता दें कि सनी देओल लंबे समय के बाद ‘गदर 2’ में नजर आए। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में डिस्लेक्सिया से अपनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया। दरअसल, इंटरव्यू में सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और अपनी डिस्लेक्सिक की समस्या को लेकर खुलकर बात की है। सनी ने बताया कि वो बचपन में डिस्लेक्सिक थे और इसलिए उन्हें फिल्म सेट पर अपनी लाइनें याद करने में दिक्कत होती है।

पिता धर्मेंद्र को लेकर सनी देओल ने कही ये बात

हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान एक्टर सनी देओल से जब पूछा गया कि अपने पिता को इस उम्र में सेट पर काम करते हुए देखना कैसा लगता है? क्या इससे उन्हें चिंता होती है? इस पर जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा, “कोई हमेशा चिंतित रहता है, ऐसा लगता है कि वह हमारे बारे में चिंतित है और हमें उनकी चिंता रहती है। जब भी वह शूटिंग कर रहे होते हैं, तो मैं सेट पर यह देखने जाता हूं कि वह ठीक हैं या नहीं। बेटा बाप के बारे में सोचता है, बाप बेटे के बारे में। मैं ऐसा कह सकता हूं, क्योंकि मेरे बेटे (करण और राजवीर) हैं, इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है।”

इस खतरनाक बीमारी का शिकार हैं अजय देवगन, सालों बाद काजोल के खुलासे से सहमे लोग, दुनिया में 7 करोड़ लोगों में फैल चुकी है ये आफत

Sunny Deol Disease

अपने किरदार पर रिसर्च नहीं करते सनी देओल

सनी देओल ने आगे कहा, “मेरे पिता एक के बाद एक फिल्में करते थे। वो दो से तीन शिफ्ट में काम करते थे। ऐसा करके भी उन्होंने अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया। आज के समय में कोई ऐसा करके देखे। आज के एक्टर नहीं कर सकते, क्योंकि वो अपना किरदार निभाने से पहले शोध करते हैं। मुझे ये सब करना बकवास लगता है, क्योंकि ऐसा करने से समय की बर्बादी होती है।”

अपनी बीमारी के बारे में सनी ने किया खुलासा

सनी देओल ने ये भी कहा, “आप एक बायोग्राफिकल करैक्टर निभा रहें हैं, तो यह अलग है, लेकिन फिर भी बॉर्डर जैसी फिल्म में, मैंने ब्रिगेडियर कुलदीप की भूमिका निभाई। सिंह चांदपुरी, मैंने उनकी नकल नहीं की। मैंने किरदार की आत्मा को समझ लिया और इसे अपने तरीके से किया। ऐसा नहीं है कि मैंने इसके लिए शोध किया कि वो कैसे चलता था, क्या करता था। जब मैं कोई फिल्म कर रहा होता हूं, तो मेरे पास डायलॉग भी नहीं होते।”

“यह दूसरी बात है कि मैं डिस्लेक्सिक हूं, इसलिए ठीक से पढ़-लिख नहीं पाता और बचपन से ही यही मेरी समस्या रही है। पहले हमें नहीं पता था कि यह क्या है और लोग सोचते थे। क्या ये डफर आदमी है। मुझे हमेशा अपने संवाद हिंदी में मिलते हैं और मैं इसे पढ़ने में अपना समय लेता हूं। मैंने उन्हें कई बार पढ़ा और उन्हें अपना बना लिया।”

 

Read Also:

Tags:

'गदर 2'BOLLYWOOD NEWS IN HINDIborderDharmendraEntertainment News In HindiGadar 2Sunny Deolसनी देओल
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue