संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Surbhi Jyoti and Sumit Suri Will Get Marriage: टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। हाल ही में, एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी रचाई। अब फैंस को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) भी शादी की प्लानिंग कर रहीं हैं। 35 साल की सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस काफी समय से सुमित सूरी (Sumit Suri) को डेट कर रही हैं। अब दावा किया गया कि कपल ने अपनी लाइफ को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सुरभि ज्योति और सुमित सूरी कुछ महीनों के अंदर शादी करने की प्लानिंग कर रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। सुमित पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रहते हैं। अब दावा है कि सुरभि अपने बॉयफ्रेंड सुमित संग मार्च में शादी करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल मार्च के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं। दोनों 6 और 7 तारीख के बीच शादी रचाएंगे। इससे पहले दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे।
सुरभि और सुमित की शादी के फंक्शन 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे और शादी का जश्न 8 तारीख तक चलेगा। सूत्र के मुताबिक, “यह एक शानदार शादी होगी और 6 या 7 मार्च को होने की संभावना है। सुरभि ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है। कपल की शादी नॉर्थ इंडियन ट्रेडिशन के मुताबिक होगी। दोनों की शादी में परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे।”
बता दें कि सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कभी अपने और सुमित के रिश्ते पर बात नहीं की है। एक इंटरव्यू में सुरभि ने अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की वजह बताते हुए कहा था, “मैं अपने लिए जो भी चाहती हूं, मैं हमेशा उसे हासिल कर लेती हूं। यह मेरी अपनी पसंद है। मैं एक अभिनेता और पब्लिक फिगर हूं, लेकिन मेरी निजी जिंदगी से किसी को लेना-देना नहीं है।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.