संबंधित खबरें
'मैं गे हूं…' इस बॉलीवुड सुपस्टार का कभी नहीं रहा कोई अफेयर, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश
'मैं देह त्यागना चाहता हूं…', कलेजा चीरकर रख देंगे अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह सोढ़ी के मुंह से निकले ये शब्द
राशा थडानी के पिता का चलता है बॉलीवुड में सिक्का, बाहुबली और पुष्पा से है खास कनेक्शन, जानिए कौन हैं वो नामचीन हस्ती
'अल्लाह के अजाब के बाद भी…', माथे पर टिका, मुख में बप्पा का नाम, हीना खान के सिद्धिविनायक मंदिर जाने पर भड़क उठे इस्लामिक कट्टरपंथी
युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार सामने आईं धनश्री, मीडिया पर बरसीं, बोलीं- बस ना अब…
'इमरजेंसी' पर लगा बैन, रिलीज से तीन दिन पहले कंगना को लगा तगड़ा झटका
India News (इंडिया न्यूज़), Taapsee Pannu Holi Celebration with Husband Mathias Bo: हसीन दिलरुबा, थप्पड़ और पिंक से नाम कमाने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस वक्त अपनी गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ पूरा देश होली के रंगों में डूबा हुआ है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तापसी की सीक्रेट वेडिंग को लेकर बज शुरू हो गया है। अब तापसी की होली सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सामने आ गई है। दरअसल, पिछले महीने ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तापसी पन्नू लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ शादी रचाने जा रही हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री एक सीक्रेट वेडिंग में ब्वॉयफ्रेंड मैथियास के साथ शादी रचा चुकी हैं। उन्होंने उदयपुर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए हैं। अब कपल ने होली खेली है।
Kareena Kapoor ने Crew से BTS वीडियो किया शेयर, अर्जुन कपूर ने दिया मजेदार रिएक्शन – India News
आपको बता दें कि अगर शादी की खबरें सच हैं तो अभिनेत्री ने पहली बार पार्टनर मैथियास बो के साथ होली खेली है। तापसी के दोस्त अभिलाष थापलियाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ तापसी के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, “हमारी तो होली।” तस्वीर में तापसी पन्नू और उनके पार्टनर मैथियास बो अपने दोस्तों के साथ होली के रंग में डूबे हुए हैं। ध्यान खींचने वाली बात है कि तापसी ने लाल गुलाल से अपनी मांग भी भरी है। वहीं मैथियास भी लाल गुलाल से सने हुए हैं। तापसी ब्लू कलर के सूट में मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। मैथियास सबसे पीछे खड़े हुए हैं।
View this post on Instagram
खबर के मुताबिक, तापसी पन्नू ने 20 मार्च 2024 को मैथियास बो के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अपनी शादी में कोई शोर-शराबा नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने बहुत ही सीक्रेट तरीके से शादी रचाई। इस शादी में बॉलीवुड से सिर्फ अनुराग कश्यप और थप्पड़ को-स्टार पावेल गुलाटी ने शिरकत की है।
हाल ही में, पावेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता है कि हम कहां हैं।” इस फोटो से कयास लगाए जा रहे थे कि यह तापसी और मैथियास की शादी से है। खैर, अभी तक तापसी या मैथियास ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.