ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Surya Film Kangua: फिल्म 'कांगुवा' का टीजर हुआ रिलीज, सूर्या के जन्मदिन के दिन फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

Surya Film Kangua: फिल्म 'कांगुवा' का टीजर हुआ रिलीज, सूर्या के जन्मदिन के दिन फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 23, 2023, 2:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Surya Film Kangua: फिल्म 'कांगुवा' का टीजर हुआ रिलीज, सूर्या के जन्मदिन के दिन फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

Surya Film Kangua

India News (इंडिया न्यूज़), Surya Film Kangua, दिल्ली: साउथ के मेगास्टार सूर्या की हर फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं बता दें की उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ का टीजर अब रिलीज कर मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है। ग्रीन के.ई. ज्ञानवेलराजा स्टूडियो ने यूवी क्रिएशन्स वामसी-प्रमोद के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण किया है। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है। वहीं आज मेगास्टार सूर्या के बर्थडे के खास मौके पर फैंस को बड़ा तौफा देते हुए फिल्म से उनकी पहली झलक को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है।

टीजर देख फैंस की दिखी एक्साइटमेंट

बता दें की फिल्म के टीजर के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस की फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ गई है। फैंस का कहना है की यह 2 मिनट का टीजर काफी एक्साइटिंग है। वहीं बता दें की फिल्म में सूर्या के अलावा दिशा पाटनी, योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज भी नजर आने वाले है। वहीं टीजर की बता करें तो टीजर में एक इलाका दिखाया जाता है जहां डार्क लाइट औक लाशें देखी जा सकती है। वहीं फिल्म के लीड एक्टर के चेहरे पर नकाब लगा हुआ है।

16 सालों में ग्रीन स्टूडियो की ब्लॉकबस्टर फिल्में

पिछले 16 सालों में स्टूडियो ग्रीन के.ई. ज्ञानवेल राजा ने कई हीट फिल्में दी है जिनमें ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘मद्रास’, ‘टेडी’ और हाल ही में ‘पथु थाला’ जैसी कई और फिल्में भी साामिल है। इन फिल्मों की वजह से साउथ का नाम खूब आगे बढ़ा।

फिल्म होगी 10 भाषाओं में रिलीज

इसके साथ ही फिल्म को लेकर खास बात यह है की इस फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वहीं इस बड़े बजट की फिल्म को 3D फार्मेट में कैयार किया गया है और अभी फिल्म का टीजर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही रिलीज किया गया है, लेकिन जल्द ही फिल्म मेकर्स द्वारा फिल्म के टीजर को 4 और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: डेट पर जाते दिखे अनन्या और आदित्य, पैप्स को देख शरमाई एक्ट्रेस

Tags:

TrendingViral

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT