संबंधित खबरें
दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी
इस्लाम में क्या और कैसे होते है एलोमिनी के नियम? तो फिर AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता
'वो मेरी बेटी नहीं', जब Aishwarya Rai का नाम आते ही ऐसा बोल पड़ी थी Jaya Bachchan, सास-बहू के रिश्ते में क्या हुई ऐसी बात
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़), Divyanka Tripathi, दिल्ली: फिजिकली फिट होने के साथ साथ स्किन और हेयर का हेल्दी होना भी उतना ही जरूरी होता है लेकिन हम कई बार इसे नजरअंदाज कर देते हैं। तो वहीं कई बार सारे तरीके आजमाने के बाद बी कोई फर्क नहीं पङता लेकिन अगर बात करें बॉलीवुड दीवाज की तो वो इसे बखूबी निभाती हैं। ऐसी ही एक खूबसूरत अदाकारा हैं दिव्यांका त्रिपाठी जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं।
वैसे तो हीरोइंस हमेशा मेकअप में ही नजर आती हैं लेकिन कई ऐसी हीरेइंस भी हैं जो बिना मेकअप के भी खूबसबरत लगती हैं और इन्हीं में से एक हैं दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका बिना मेकअप के भी ब्यूटीफुल नज़र आती हैं। आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन उनके चेहरे फर एक भी दाग नहीं हैं। वहीं उनके लंबे और घने बाल उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते हैं।
वैसे तो दिव्यांका बेहद खूबसूरत हैं लेकिन अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए उसका खास ख्याल रखती हैं। घर से रेडी होकर जब भी वो शूटिंग के लिए निकलती हैं। तो अपने चेहरे पर टोनर और मॉइश्चराइज़र लगाना नहीं भूलती और जब शूटिंग से वापस घर आती हैं तो पहले अच्छी तरह से चेहरे को क्लींसिंग लोशन से साफ करती हैं और फिर फेसवॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर ही सोती हैं। दिव्यांका का मानना है आप भले ही घर पर क्यों ना रह रहे हों लेकिन रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके ही सोना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है।
चलिए अब आपको दिव्यांका का मेकअप सीक्रेट भी बता देते हैं। दिव्यांका को मेकअप करने में 10 मिनट से ज्यादा टाइम नहीं लगता, दरअसल जब भी वो बाहर घूमने निकलती हैं तो बस बालों को खोल लेती हैं और हल्की सी लिपस्टिक लगाकर तैयार हो जाती हैं, हाँलाकि जब वो शूटिंग के लिए तैयार होती हैं तो उन्हें ज्यादा टाइम लगता है, क्योंकि तब उन्हें कैमरे की लाइट के हिसाब से रेडी होना पङता है।
अब है बारी दिव्यांका के खूबसूरत बालों का राज जानने की दिव्यांका के लंबे बाल हर किसी को पसंद आते हैं। दिव्यांका अपने बालों का ध्यान रखते हुए। जब भी टाइम मिलता है तो वो अपने बालों में हेयर मास्क जरूर लगाती हैं और फिर करीब एक घंटे के बाद इसे गर्म पानी से धो लेती हैं। वहीं जब वो बालों में कंडीशनर करती हैं तो बालों को ठंडे पानी से धोती हैं। अगर आप भी बालों से जुङी ये छोटी छोटी बातें ध्यान रखेगें तो आप भी दिव्यांका जैसे बाल पा सकते हैं।
ये भी पढ़े: कौन सा वर्कआउट होता है बेहतर, होम या जिम वर्कआउट में से यह है सहीं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.