संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Trailer Postponed: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी समय से सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी। आखिरकार अब अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। लेकिन अभी तक ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री आज शोक में डूबी हुई है। जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने सुसाइड कर लिया है। नितिन देसाई ने ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ जैसे फिल्मों में काम किया था। अब नितिन देसाई की मौत के बाद से दुखी होकर अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ के ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वो प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया, ये बहुत बड़ी क्षति है। सम्मान के तौर पर हम आज ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहें हैं। कल सुबह 11 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ओम शांति।”
Unbelievably sad to know about the demise of Nitin Desai. He was a stalwart in production design and such a big part of our cinema fraternity. He worked on so many of my films… this is a huge loss. Out of respect, we are not releasing the OMG 2 trailer today. Will launch it…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2023
इसके बाद अक्षय कुमार के इस फैसले पर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत विचारशील व्यक्ति हैं। आपने यह सही कदम उठाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतना इंतजार किया है, एक दिन और इंतजार कर लेंगे हम।’
Read Also: बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी फोटो की शेयर, फैंस हुए इमोशनल (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.