होम / मनोरंजन / इस सप्ताह ये 10 वेब सीरीज और फिल्में OTT पर मचा रहीं धमाल, आपने देखी क्या….

इस सप्ताह ये 10 वेब सीरीज और फिल्में OTT पर मचा रहीं धमाल, आपने देखी क्या….

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 13, 2023, 5:02 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इस सप्ताह ये 10 वेब सीरीज और फिल्में OTT पर मचा रहीं धमाल, आपने देखी क्या….

OTT Top 10 Web Series

India News (इंडिया न्यूज़), OTT Top 10 Web Series: ओटीटी पर इस हफ्ते की टॉप ओटीटी कंटेंट की लिस्ट सामने आई है। यहां वो वेब सीरीज और फिल्में मौजूद हैं, जो इस समय में ओटीटी पर राज कर रहीं हैं। बता दें कि इस हफ्ते की टॉप ओटीटी वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट के हिसाब से आप भी वीकेंड पर इन प्रोजेक्ट्स को घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।

1. ‘सेक्स एजुकेशन सीजन 4’

‘ऑरमैक्स इंडिया’ ने इस हफ्ते की टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में नंबर वन पर हॉलीवुड सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। नंबर वन पर फिलहाल ‘सेक्स एजुकेशन सीजन 4’ है, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

2. बंबई मेरी जान

केके मेनन और अविनाश तिवारी जैसे कलाकारों से सजी ‘बंबई मेरी जान’ नंबर 2 पर है, जिसका प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था। इस सीरीज की कहानी मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर की थी जहां हाजी और पठान माफिया के राजा थे। जहां ‘बंबई का बादशाह’ बनने की जंग देखने को मिली थी।

3. चूना

पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा बनाई गई वेब सीरीज ‘चूना’ ऑरमैक्स की तीसरे नंबर पर है। आठ एपिसोड से सजी वेब सीरीज में जिमी शेरगिल एक ताकतवर और रौब वाले राजनेता शुक्‍ला जी की भूमिका में नजर आए थे।

4. स्कैम 2003

गगन देव रियार की ‘स्कैम 2003’ सितंबर में सोनी लिव पर रिलीज हुई थी। अब महीनों बाद भी ये सीरीज टॉप 5 में शामिल है। इसका निर्देशन Tushar Hiranandani ने किया है।

5. लोकी 2

मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स में मल्टीवर्स की लोकी ‘सीजन 2’ को इंडिया में भी खूब प्यार मिल रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ‘लोकी 2’ में टॉम हिडलेस्टन, सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ जैसे स्टार्स नजर आए थे। फिलहाल इस हफ्ते ये सीरीज नंबर 5 पर है।

इस हफ्ते की टॉप 10 वेब सीरीज

  1. सेक्स एजुकेशन सीजन 4
  2. बंबई मेरी जान
  3. चूना
  4. स्कैम 2023
  5. लोकी सीजन 2
  6. हॉस्टल डेज सीजन 4
  7. काला
  8. जाने जान
  9. जेन वी
  10. मुंबई डायरीज सीजन 2

 

Read Also: 20 साल बाद एक्स के साथ दिखेंगे Akshay Kumar, Raveena Tandon के साथ काम करने पर कही ये बात (indianews.in)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT