संबंधित खबरें
प्रख्यात कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 वर्ष की आयु में हुआ निधन,अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Trisha vs Mansoor Ali Khan, दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्टर मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन कंट्रोवर्सी में लगातार फंसती जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर तृषा को लेकर आपत्तिजनक बयान को देने के बाद मंसूर को ट्रोल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी एक्शन से एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर के खिलाफ एक्शन लिया है और मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है। जिसकी शिकायत कॉपी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
मामले के बारे में जानकारी दे तो मंसूर अली खान और तृषा कृष्णन ने विजय थलापति की फिल्म लियो में साथ काम किया था। बाद में मंसूर ने अपनी बयान में कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे तृषा के साथ एक्टिंग करनी है। तो मुझे लगा कि तृषा के साथ मेरा बेड सीन होने वाला है। मैंने सोचा मैं उन्हें उसे तरह बेडरूम में ले जाऊंगा। जैसे अन्य एक्ट्रेस को ले जाया करता हूं। मैं कई रेप सिने पहले भी किए हैं। यह कोई नहीं बात नहीं है लेकिन कश्मीर में शूटिंग के दौरान इन लोगों ने मुझे तृषा को नहीं दिखाया।
Actor Mansoor Ali Khan filed a sue application against actress Trisha Krishnan, Kushboo Sundar & Chiranjeevi Konidela for their defamatory remarks that were made against him on the public social media platform ‘X’ (formerly ‘Twitter’) https://t.co/Dr0YUqY71W pic.twitter.com/xIVzLedBzW
— ANI (@ANI) December 8, 2023
बता दे की मंसूर का तृषा को लेकर इस तरह का बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था और इस वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। साउथ इंडस्ट्री में कई सितारे तृषा की सपोर्ट में उतरे थे। चिरंजीवी और खुशबू सुंदर जैसे सितारों ने भी तृषा का सपोर्ट किया था और मंसूर की क्लास लगाई थी। इसके बाद यह मामला काफी गर्मी रहा। जिसमें लगातार हो रही ट्रोलिंग को देखते हुए खुद मंसूर अली खान ने तृषा से माफी मांगी थी। जिसके बाद लगने लगा था कि मामला खत्म हो चुका है लेकिन अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
बता दे कि फिलहाल तो नोटिस पर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। फिल्म लियो की बात करें तो इसमें विजय थलापति लीड किरदार में नजर आए थे और उनके अपोजिट तृषा कृष्णन को देखा गया था। फिल्म की रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा था और फिर अपने लाइमलाइट को कमाते हुए 612 करोड़ का कलेक्शन पूरा किया था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.